Ind vs Aus Test: दूसरी पारी में बुमराह ने कसा शिकंजा, टेस्ट में 200 विकेट पूरे, कोहली के फैंस ने कोंस्टास को चिढ़ाया

Ind vs Aus Test: दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 105 रन की लीड बनाई. इसके बाद दूसरी पारी में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 2 झटके दिए. इसके साथ ही बुमराह ने टेस्ट में 200 विकेट का आंकड़ा भी पार किया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 29, 2024, 09:09 AM IST
  • नितीश कुमार रेड्डी ने बनाए 114 रन
  • अब तक बुमराह के खाते में 4 विकेट
Ind vs Aus Test: दूसरी पारी में बुमराह ने कसा शिकंजा, टेस्ट में 200 विकेट पूरे, कोहली के फैंस ने कोंस्टास को चिढ़ाया

नई दिल्लीः Ind vs Aus Test: दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 105 रन की लीड बनाई. इसके बाद दूसरी पारी में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 2 झटके दिए. इसके साथ ही बुमराह ने टेस्ट में 200 विकेट का आंकड़ा भी पार किया. 

बुमराह ने सैम कोंस्टास, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को आउट किया. वहीं मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 99 रन है और लीड 204 रन की हो गई है. 

नितीश रेड्डी ने बनाए 114 रन

वहीं लंच से पहले बुमराह ने सैम कोंस्टास को बोल्ड किया जबकि मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा. वहीं भारत ने सुबह के लंबे सत्र में नितीश कुमार रेड्डी (114) के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 369 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त हासिल करने में नहीं रोक पाया. रेड्डी आउट होने वाले अंतिम भारतीय बल्लेबाज रहे. उन्होंने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (96 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर डीप में मिचेल स्टार्क को कैच थमाया जिससे भारतीय पारी 119.3 ओवर में समाप्त हो गई. 

आकाशदीप और बुमराह ने बनाया दबाव

भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 358 रन के अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए 11 रन और जोड़े. भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में नए जोश के साथ उतरे और आकाश दीप को नई गेंद देने का फैसला विवेकपूर्ण था. आकाश दीप ने दबाव बनाए रखा जबकि बुमराह ने दोनों बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोन्सटास (08) ने बेहतरीन पुल खेला लेकिन फिर बुमराह (18 रन पर एक विकेट) की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए. विकेट लेने के बाद बुमराह को दर्शकों को टीम का साथ देने के लिए जोश दिलाते हुए देखा गया. 

बड़ी संख्या में मैदान पर पहुंचे भारतीय दर्शकों ने विराट कोहली के नाम के नारे लगाकर कोंस्टास की हूटिंग की. पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले मार्नस लाबुशेन (नाबाद 20) और ख्वाजा (21) क्रीज पर सहज नजर नहीं आ रहे थे और पहले बदलाव के रूप में आए सिराज (10 रन पर एक विकेट) ने ख्वाजा को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई.

यह भी पढ़िएः Virat Kohli vs Sam Konstas: ऑस्ट्रेलियाई ने किया विराट का बचाव, बोले- कोंस्टास को अपनी छत्रछाया में ले लेंगे कोहली

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़