Maiya Samman Yojana: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की शुरुआत की. सीएम सोरेन ने राज्य के पाकुड़ जिले में इस योजना का शुभारंभ किया था. इस दौरान 57 हजार, 120 महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए से एक-एक हजार रुपए की पहली किस्त ट्रांसफर किया था. अब उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि 22 अगस्त से सभी महिलाओं के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा कि प्रमंडल वार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सम्मान राशि सभी बहनों के खातों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि वह किन जिलों की महिलाओं के साथ संवाद करेंगे. सीएम ने इसकी लिस्ट भी शेयर की. 


22 अगस्त - पलामू प्रमंडल - पलामू 
24 अगस्त - उत्तरी छोटा नागपुर - हज़ारीबाग 
27 अगस्त - संथाल परगना - दुमका 
28 अगस्त - कोल्हान प्रमंडल - चाईबासा 
30 अगस्त - दक्षिणी छोटा नागपुर - रांची 


हेमंत सोरेन ने आगे बताया कि आज तक 45 लाख बहनों का निबंधन हो चुका है. 42 लाख 85 हजार यानी 94.6 फीसदी बहनों के आवेदन को प्रशासनिक मंजूरी दी जा चुकी है. केवल 18 दिनों में यह उपलब्धि पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है. इसके साथ ही उन्होंने लाभार्थियों की एक फोटो भी शेयर किया.



यह भी पढ़ें:Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड


दरअसल, झारखंड में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का लक्ष्य राज्य भर की 48 लाख महिलाओं को लाभान्वित करना है. हेमन्त सोरेन ने निर्देश दिया कि वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाए. इसके आलावा, उन्होंने डीबीटी योजना के प्राप्तकर्ताओं को निशाना बनाने वाली संभावित साइबर धोखाधड़ी से महिलाओं को बचाने के लिए जागरूकता संदेशों की आवश्यकता पर जोर दिया.


यह भी पढ़ें:रक्षाबंधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने गिनायीं उपलब्धियां,कहा-आधी आबादी का मान-सम्मान बढ़ा