Karpoori Thakur 100th Jayanti: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) की आज यानी 24 जनवरी को 100वीं जयंती है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितौझिया (अब कर्पूरी ग्राम) जाएंगे और जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री यहां स्थित स्मृति भवन में आयोजित सर्व धर्म सभा में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय कर्पूरी ग्राम स्थित त्रिमूर्ति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. जिला प्रशासन की तरफ से कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने का ऐलान किया है. मोदी सरकार की ओर यह घोषण मंगलवार (23 जनवरी) देर शाम की गई है. कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले मोदी सरकार की ओर से उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की खुशखबरी सुनाई. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी पर 24 जनवरी को केंद्र सरकार सिक्का और नए स्वरूप का डाक टिकट भी जारी करेगी.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बहुत पहले मिलना चाहिए था...', कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' देने की घोषणा पर बोले लालू यादव, क्या PM का तीर निशाने पर लगा?


कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. पीएम ने कहा कि यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब हम उनकी जन्मशती मना रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने दलितों के उत्थान के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता और उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी है. यह पुरस्कार न केवल उनके उल्लेखनीय योगदान का सम्मान करता है, बल्कि हमें एक अधिक न्यायपूर्ण और न्यायसंगत समाज बनाने के उनके मिशन को जारी रखने के लिए भी प्रेरित करता है.