बेलागंज: बिहार में 4 सीटों पर हो रहे विधानसभा चुनाव में आज प्रचार का आखिरी दिन था. प्रचार के आखिरी दिन गया के बेलागंज में राजद सुप्रीमो लालू यादव चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव पुराने तेवर में दिखे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. बेलागंज में लालू यादव की सभा में हंगामा भी देखने को मिला. बेलागंज में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के चुनावी सभा में आने से पहले दर्शक दीर्घा में किन्नरों ने हंगामा कर दिया. चुनावी सभा में जुटी भीड़ ने किन्नरों के दर्शक दीर्घा में आने के दौरान तंज कसा और अभद्र व्यवहार शुरू कर दी. इस तरह की घटना से किन्नर नाराज हो गए और दर्शक दीर्घा में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधा दर्जन की संख्या में रहे किन्नरों में नाराजगी इतनी हुई कि उन्होंने इस तरह की घटना के विरोध में अपने कपड़े तक फाड़ने की कोशिश की. वहीं जब पुलिस समझाने गई तो पुलिस पर भी जमकर बरसी और अपना विरोध जताते रहे. आखिरकार किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया. वहीं किन्नर यह कहते हुए निकल गए कि अब वह यहां नहीं रुकेंगे. उन्हें इस कार्यक्रम में नाच गाने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस तरह की हरकत की गई जिसके बाद में यहां से जा रहे हैं इसके बाद किन्नर वहां से चले गए और मामला फिर शांत हुआ.


ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Last Video: शारदा सिन्हा का आखिरी वीडियो देख भावुक हुए फैंस, हॉस्पिटल बेड पर गाती नजर आईं


वहीं लालू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब टाइम नहीं है. चुनाव 13 नवंबर को होना है. हम अपील करते हैं कि ताकत को एक रखिए, हमारा कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है. लालू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत लोगों को देखा है. वहीं इस दौरान उन्होंने मुसलमानों से एक रहने की अपील की. बहुत को मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनाया है. इसलिए आपसे अपील करते हैं कि लालटेन पर बटन दबाकर बीजेपी को उखाड़ कर फेंक दें. चुनावी सभा के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिख रहे थे.


इनपुट- पुरूषोत्तम कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!