Bihar Politics: ललन सिंह का बड़ा दावा- अल्पसंख्यक समाज सीएम नीतीश को वोट नहीं देता
Bihar Politics: जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं.
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज परिसर में आज जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री व जेडीयू के कद्दावर नेता राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह भी पहुंचे. जहां मंच से बोलते हुए उन्होंने अल्पसंख्यक समाज को लेकर बड़ा बयान दिया है. ललन सिंह ने खुले मंच से सीधे तौर पर कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देते हैं.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच से बोलते हुए कहा कि बिहार में लालू राबड़ी के राज में अल्पसंख्यक की क्या स्थिति थी. मदरसा शिक्षकों को महज 3-4 हजार सैलरी मिलती थी, लेकिन नीतीश राज में सातवें वेतन आयोग तक का लाभ मिल रहा है. लेकिन अल्पसंख्यक समाज जेडीयू को वोट नहीं करता,गलतफहमी मत पालिये, हम मुगालते में नहीं है कि पहले नहीं देते थे,अब देते है.अल्पसंख्यक समाज के लोग कभी वोट नहीं करते है,लेकिन सीएम नीतीश सबके बारे में सोचते है.वो कहते है कि जिसको जहां वोट देना है देने दीजिए,हम सरकार में है सबके लिए काम करेंगे.
वहीं ललन सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोग उन्हें वोट देते है जिन्होंने आजतक अल्पसंख्यक समाज के लिए कुछ नहीं किया. वहीं ललन सिंह ने अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को कहा कि सीएम नीतीश ने अति पिछड़ा वर्ग को जोड़ने का काम किया, आज कुछ लोग आपको जाति में बांट रहे है, सावधान रहिएगा. ललन सिंह ने इस दौरान कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए का 220 सीट जीतने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि बिहार में हमें भी प्रचंड बहुमत मिलेगी. 2025 में बिहार में NDA की ही सरकार बनेगी.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!