Bihar News: 9 अगस्त के बाद पार्टी की किसी बैठक में शामिल नहीं हुए हरिवंश, पीएम मोदी ने मना किया होगा: ललन सिंह
Bihar Politics News: ललन सिंह बोले, अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री जिस तरीके से इंडिया गठबंधन पर डेढ़ घंटे बोलते रहे, इससे लगता है कि वे ख़ौफ़ में हैं. घबराहट में हैं. इनलोगों को सपना में भी इंडिया नजर आता है. इनकी सत्ता जाने वाली है , इसलिए ये लोग घबराहट में हैं.
Bihar Politics News: जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारणी की सूची पर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश प्रसाद का सूची में नाम नहीं होने पर उन्होंने कहा, आप बताइए किसका-किसका नाम डालना है, आपसे पूछकर नाम डालेंगे. 2024 में पार्टी मजबूत होगी या नहीं, ये तो 2024 में पता चलेगा. उन्होंने कहा, 9 अगस्त के बाद हमलोग महागठबंधन में शामिल हुए हैं, तब से हरिवंश पार्टी के किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए. ना तो वह लोकसभा में बुलाई जाने वाली संसदीय दलों की मीटिंग में शामिल होते हैं और ना ही 9 अगस्त के बाद पार्टी की किसी मीटिंग में वह शामिल नहीं हुए. हो सकता है प्रधानमंत्री ने उनको मना कर दिया हो. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मुख्यमंत्री द्वारा पटना में बुलाई गई लोकसभा और राज्यसभा की सांसदों की मीटिंग में भी वह शामिल नहीं हुए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी तौर पर वह जेडीयू से अभी बाहर नहीं जा सकते.
ललन सिंह बोले, अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री जिस तरीके से इंडिया गठबंधन पर डेढ़ घंटे बोलते रहे, इससे लगता है कि वे ख़ौफ़ में हैं. घबराहट में हैं. इनलोगों को सपना में भी इंडिया नजर आता है. इनकी सत्ता जाने वाली है , इसलिए ये लोग घबराहट में हैं. हताशा में हैं, घबराहट में हैं. उन्होंने कहा, उज्ज्वला योजना का क्या हाल है. आयुष्मान योजना में कैग की रिपोर्ट में क्या-क्या आया है. कई टेलीफोन नंबरों पर लोगों को आयुष्मान का कार्ड मिल गया. आप जो अपना काम किए हैं वह बताइए. इंडिया गठबंधन का उनकी पूरी पार्टी पर असर है. सरकार पर असर है. इसीलिए दिन भर उसी के बारे में सोचते हैं.
ये भी पढ़ें: राजभवन व शिक्षा विभाग में तनातनी के बीच CM नीतीश ने की राज्यपाल से मुलाकात
ललन सिंह ने पूछा, देश की अर्थव्यवस्था कैसे दुरुस्त कीजिएगा. आज $83 रुपया हो गया. यह भी कोई जुमला तो नहीं है, क्योंकि 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात जो थी, उसे देश के गृह मंत्री ने जुमला करार दे दिया था. भाजपा से क्या उम्मीद कीजिएगा, इसलिए हम लोग भारतीय जनता पार्टी को बड़का झूठा पार्टी कहते हैं. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर उन्होंने कहा, यह पार्टी का काम है, संगठन का काम है. किसको लेना है और किसको नहीं लेना, यह पार्टी तय करेगी.
ये भी पढ़ें:झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव के ठिकानों पर ED का छापा, शराब घोटाले का मामला
ललन सिंह ने भाजपा द्वारा बिहार के कानून व्यवस्था की तुलना पाकिस्तान से किए जाने को लेकर कहा, बीजेपी को कोई काम नहीं है. उनके पास केवल धार्मिक उन्माद फैलाने का काम है. पाकिस्तान का नाम लेना उनका काम है. हम लोगों का काम है सामाजिक सौहार्द बनाकर रखना. ललन सिंह बोले, मोदी आजाद हिंदुस्तान के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने कर्नाटक से मंच पर सांप्रदायिक भाषण दिया और बजरंगबली का नारा लगाकर कमल छाप पर बटन दबाने की बात कही थी. इसलिए वहां की जनता ने उनको सबक सिखा दिया. आपके पाप का घड़ा भर चुका है.
रिपोर्ट:शिवम