पटना: Bihar News: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 3 राज्यों की जीत से भाजपा का मनोबल ऊंचा है, इसलिए लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता लोकतंत्र प्रेमी है, लोकतंत्र पर विश्वास करती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Namak Ke Upay: नमक का टोटका भी बदल सकता है आपकी किस्मत, भाग्य देगा साथ!


पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान जब सुशील मोदी के जदयू के अध्यक्ष हटाए जाने के संबंध में सिंह से पूछा गया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि सुशील मोदी का नीतीश कुमार से पर्सनल बात हुआ होगा. तभी वो ऐसा कयास लगा रहे हैं. नीतीश कुमार से सुशील मोदी का बहुत नजदीकी रिश्ता रहा होगा. नीतीश कुमार से उनकी बात हुई होगी तभी वो ऐसा कह रहे हैं. नीतीश कुमार की बात भी सुशील मोदी ही जान रहे. 


ये भी पढ़ें- नाराजगी के बावजूद नीतीश के पास 'इंडिया ब्लॉक' के साथ जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं


भाजपा की तरफ से इंडिया गठबंधन पर उठाए जा रहे सवाल पर सिंह ने कहा कि गठबंधन में ऑल इज वेल है. जो लोग भी सवाल उठा रहे हैं, वो कोई ज्योतिषी नहीं हैं. 3 सप्ताह में सभी सीटों का बंटवारा होगा, कहीं कोई समस्या नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: गिरिराज का दावा, राजद और जदयू का शीघ्र होगा विलय, मचा सियासी हंगामा


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तरफ से जदयू का राजद में विलय के बयान पर जदयू अध्यक्ष ने कहा कि उनको अपना टीआरपी हासिल करना है, इसलिए कुछ भी बोलते रहते हैं. उनकी बातों का कोई मतलब नहीं रहता है.
(इनपुट-आईएएनएस)