Lalu Yadav Birthday: लालू के जन्मदिन पर दुल्हन की तरह सजा राबड़ी आवास, बेटी रोहिणी आचार्य भी पहुंची पटना
लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन में शामिल होने के लिए बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी पटना पहुंच चुकी हैं. बता दें कि रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता लालू यादव को अपनी किडनी दी है.
Lalu Yadav Birthday: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव आज यानी रविवार (11 जून) को अपना 76वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस अवसर राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास को हरे रंग से सजाया है. अपने पिता लालू यादव के जन्मदिन में शामिल होने के लिए बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी पटना पहुंच चुकी हैं. बता दें कि रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता लालू यादव को अपनी किडनी दी है. वहीं राजद कार्यकर्ता पूरे बिहार में अपने नेता का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं.
राजद प्रमुख लालू का 76वां जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ताओं ने इसके लिए 76 पौंड के केक का इंतजाम किया है. राजद नेता पार्टी कार्यालय से 76 पौंड का केक लेकर दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर जाएगा. जहां इस केक को काटा जाएगा. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि लालू प्रसाद के जन्मदिन को 'सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. राज्यभर में गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगों के बीच सहभोज का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी हर जिले के पार्टी कार्यालय में की गई है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के अनसुने किस्सेः जब सीएम हाउस में भूत छोड़कर गए थे RJD सुप्रीमो!
लालू के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा. जन्मदिन के आयोजन को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने राजद के नेताओं और पदाधिकारियों से बातचीत करके व्यवस्था की समीक्षा की. राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने बताया कि प्रदेश युवा राजद द्वारा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लालू यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. वहीं चर्चा ऐसी भी है कि लालू यादव जन्मदिन केक काटने के बाद आज यानी रविवार (11 जून) को ही दिल्ली से वापस लौट सकते हैं.
ये भी पढ़ें- विपक्ष की बैठक से पहले पुराने रंग में दिखे लालू, शिवानंद तिवारी के घर पैदल पहुंचे
उधर, बेटी रोहिणी आचार्य पिता को किडनी देने के बाद पहली बार पटना पहुंची. वो पिता के बर्थडे कार्यक्रम में शामिल होंगी. पटना पहुंचने के बाद रोहिणी ने कहा कि मेरे चारों धाम यहीं है. उन्हीं के दर्शन करने आई हूं. रोहिणी ने इस दौरान अपने पिता को विपक्षी एकता का सूत्रधार बताया. उन्होने कहा कि लालू में वो दम है कि बीजेपी को बिहार की सत्ता से खदेड़ा है अब देश की सत्ता से भी बाहर कर देंगे. लालू के कमजोर हो जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कैसे कमजोर हो गए हैं? लालू का नाम किसी की जुबान से हटा सकते हैं लोग?