यूपी के रेलयात्रियों सावधान! तीन महीने नहीं चलेंगी ये 14 ट्रेनें, मुरादाबाद-लखनऊ से बनारस तक होगा असर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2522396

यूपी के रेलयात्रियों सावधान! तीन महीने नहीं चलेंगी ये 14 ट्रेनें, मुरादाबाद-लखनऊ से बनारस तक होगा असर

UP Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मुरादाबाद से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के पहिए 10 दिन बाद थमने जा रहे हैं जबकि कई ट्रेनें ऐसी हैं जो सप्ताह में कुछ दिन ही चलेंगी. यहां देखें लिस्ट.

Indian Railway

UP Train Cancelled: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. मुरादाबाद रूट की कई ट्रेनें दस दिन बाद से अगले तीन महीने के लिए बंद हो जाएंगी. जबकि कई ऐसी ट्रेनें हैं जिनके फेरे कम किए जाएंगे. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें डबल डेकर एक्सप्रेस से लेकर जनसेवा और शहीद जैसी ट्रेनें शामिल हैं. ट्रेनों को रद्द करने की प्रमुख वजह कोहरा है. ट्रेनों के रद्द होने से इनसे सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किल होगी.

रेलवे ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी, जिससे कि लोग इन ट्रेनों में बुकिंग न कराएं. वहीं, जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक कर रखा है, उनको पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. मुरादबाद स्टेशन से रोजाना 75 ट्रेनों की आवाजाही होती है.

किन ट्रेनों को किय गया रद्द
18103-04 अमृतसर-टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
15058-57 आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस
12210-09 काठगोदाम-कानपुर-काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस
15621-22 कामाख्या-आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस 
14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस
14616-15 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस
14524-23 अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस
12357-58 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस
12523-24 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी
15035-36 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस
15127-28 वारणसी-दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
12583-84 आनंदविहार-लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस 
15059-60 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस

ये सप्ताह में इतने दिन ही चलेंगी
15909-10 - लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी.
15127-28  - नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मार्च 2024 तक सप्ताह में केवल दो दिन चलेगी.
25036-35 -  रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी.
15036-35 - काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी.
15119-20 -  देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस दिसंबर से फरवरी 2024 तक सप्ताह में चार दिन चलेगी.

जामा मस्जिद की जगह श्री हरिहर मंदिर होने का दावा, काशी-मथुरा के बाद नया केस कोर्ट मे

Shaukat Ali Kanwar Yatra Controversy: हुड़दंगी कांवड़ियों पर फूल और सड़क पर नमाजियों को... यूपी में AIMIM अध्यक्ष के बिगड़े बोल

 

 

मुरादाबाद के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Moradabad News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

Trending news