BPSC Student Protest Live Updates: जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, लगाए सरकार विरोधी नारे

BPSC Student Protest In Patna Live Updates: BPSC मुद्दे पर सियासत जारी है. विपक्ष आज (मंगलवार, 31 दिसंबर) राजभवन का घेराव करने वाला है. इससे पहले सोमवार (30 दिसंबर) को बिहार बंद और चक्का जाम किया गया था.

BPSC Student Protest In Patna Live Updates: BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में विपक्ष ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार (30 दिसंबर) को बिहार बंद और चक्का जाम करके अब विपक्ष आज (मंगलवार, 31 दिसंबर) राजभवन का घेराव करेगा. इसमें राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक राजभवन तक मार्च करने वाले हैं. ये विधायक बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. मार्च दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.

नवीनतम अद्यतन

  • BPSC Student Protest: छात्रों के मुद्दे पर लोजपा रामविलास के नेता ने सम्राट चौधरी से की मुलाकात
    लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय चिराग पासवान के निर्देशानुसार आज लोजपा रामविलास बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर मुलाकात की.

  • Bpsc Student Protest: छात्रों में जगी उम्मीद
    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर 14 दिनों से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों की उम्मीदें अब जग गई है. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के राज्यपाल और मुख्य सचिव से मिलने के बाद उन्हें आशा जगी है कि कुछ पॉजिटिव परिणाम सामने आएगा. 

     

  • BPSC Student Protest In Patna Live Updates: पेपर लीक का कोई सबूत नहीं दिया- मंत्री विजय चौधरी

    BPSC छात्रों के आंदोलन के बीच बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि हमको जो पता है कि पेपर लीक होने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिया गया है. दो प्रतिनिधिमंडलों ने मुलाकात की है.

  • BPSC Student Protest In Patna Live Updates: पुलिस ने ईको पार्क के पास मार्च रोका

    पटना की सड़कों पर एक बार फिर हंगामा मचा हुआ है. लेफ्ट और कांग्रेस के विधायक छात्रों के समर्थन में राजभवन मार्च पर अड़े हुए हैं. पुलिस जहां कही भी मार्च कर रहे नेताओं को रोक रही है वो आगे बढ़ जा रहे हैं. अब इको पार्क के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया. विधायक वहां से भी बढ़ गए.

  • BPSC Student Protest In Patna Live Updates: सरकार ने री-परीक्षा का फैसला राज्यपाल पर छोड़ा

    बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बीपीएससी सक्षम प्राधिकार है, वह पूरे मामले में उचित निर्णय लेगा. बीपीएससी कमीशन छात्रों के डिमांड की स्टडी कर रहा है. उचित समय पर वह अपना निर्णय देगी. लाठीचार्ज की घटना पर मंत्री ने कहा कि एक सीमा होती है कि आप किस तरह से प्रदर्शन करेंगे, उसको पटना के सीनियर एसपी और डीएम देख रहे हैं. जहां तक पुन: एग्जाम लेने का प्रश्न है तो बीपीएससी उसपर उचित निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल ने भी अध्यक्ष से बातचीत की है. अब राजपाल के स्तर पर क्या फैसला होता है, इसको देखा जाएगा.

  • BPSC Student Protest In Patna Live Updates: नए गवर्नर से मिले नीतीश कुमार

    सीएम नीतीश कुमार बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से राजभवन जाकर मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, यह औपचारिक मुलाकात है.

  • BPSC Student Protest In Patna Live Updates: सम्राट चौधरी ने CM से मुलाकात की

    बीपीएससी अभ्यार्थियों के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई. बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद मामले में सियासत काफी बढ़ गई है.

  • BPSC Student Protest In Patna Live Updates: चिराग की पार्टी ने किया छात्रों का समर्थन

    चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास ने बीपीएससी आंदोलन का समर्थन किया है. एलजेपी-आर प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि बिहार बीपीएससी में छात्रों के साथ जो हुआ, हमारी पार्टी तन्मयता से उनके साथ हैं. मेरे नेता जी ने सीएम से भी बात की है. सीएम ने मुख्य सचिव से भी बात की है. अगर गड़बड़ पाई जाती है तो उनकी डिमांड को पूरा करने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह से आश्वस्त करती है.

     

  • BPSC Student Protest In Patna Live Updates: अभ्यर्थियों का मांग जायज है- कांग्रेस MLC

    बीपीएससी अभ्यार्थियों के समर्थन में विपक्ष का आज राजभवन तक मार्च है. मार्च में कांग्रेस पार्टी भी शामिल होगी. कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों का मांग जायज है. परीक्षा रद्द कर दोबारा एग्जाम लेना होगा. कांग्रेस पार्टी अभ्यर्थियों के समर्थन में है और आज हम लोग राजभवन तक मार्च भी करेंगे.

  • BPSC Student Protest In Patna Live Updates: दोपहर 1 बजे से शुरू होगा विपक्ष का मार्च

    विपक्ष आज (मंगलवार, 31 दिसंबर) को राजभवन का घेराव करेगा. इसमें राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक राजभवन तक मार्च करने वाले हैं. ये विधायक बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. मार्च दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.

  • BPSC Student Protest In Patna Live Updates: मुख्य सचिव संग वार्ता असफल रही

    बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार (30 दिसंबर) को मुख्य सचिव से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद छात्र नेताओं ने बताया कि मुख्य सचिव ने हमारी मांग सुनी है, लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. जब तक सरकार निर्णय नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा.

  • BPSC Student Protest In Patna Live Updates: पटना में जमे हुए हैं BPSC अभ्यर्थी

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (CPE) 2024 को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अभी तक जारी है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी पिछले 14 दिनों से अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link