Hemant Soren Oath Highlights: मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी की मौजूदगी में हेमंत सोरेन का जलसा

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Thu, 28 Nov 2024-7:03 pm,

Jharkhand CM Oath Ceremony Live Updates: शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा, जहां भव्य सजावट की जा रही है. सोरेन ने इसके पहले 29 दिसंबर 2019 को भी इसी मैदान में सीएम के रूप में शपथ ली थी.

Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करने वाले हेमंत सोरेन एक बार फिर से आज (गुरुवार, 28 नवंबर) सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. वह चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल को लेकर कांग्रेस के साथ चल रस्साकशी अभी बरकरार है, इसलिए हेमंत सोरेन फिलहाल अकेले ही शपथ लेंगे और इसके बाद में वह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. वहीं हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में इंडिया ब्लॉक की एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा. 

नवीनतम अद्यतन

  • Hemant Soren oath ceremony: पीएम मोदी ने दी बधाई 
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री हेमन्त सोरेन को बधाई। उनके आगामी कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं।

  • CM Hemant Soren Oath Ceremony Live:अरविंद केजरीवाल शपथ समारोह में पहुंचे 
    आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पार्टी सांसद राघव चड्ढा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में पहुंचे।

  • CM Hemant Soren Oath Ceremony Live: हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ
    झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को हेमंत सोरेन को राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 

  • CM Hemant Soren Oath Ceremony Live: राष्ट्र गान के साथ शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत
    राष्ट्र गान के साथ शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत हो गई है.

  • CM Hemant Soren Oath Ceremony Live: कल्पना सोरेन ने नेताओं का किया स्वागत
    हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आने नेताओं का कल्पना सोरेन ने स्वागत किया. बता दें कि कल्पना सोरेन दूसरी बार गांडेय विधानसभा सीट से विधायक बनी हैं.

  • CM hemant soren oath: शपथ से पहले हेमंत सोरेन ने लिया आशीर्वाद
    शपथ ग्रहण से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुजी के आवास जा कर उनका आशीर्वाद लिया. अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण से पहले आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां का आशीर्वाद लिया.

  • Hemant Soren Oath: चौथी बार शपथ लेंगे हेमंत सोरेन
    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार (28 नवंबर) को शाम चार बजे झारखंड के सीएम के तौर पर चौथी बार शपथ लेंगे. इसके साथ ही वह झारखंड के राजनीतिक इतिहास में उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो जाएंगे. वह राज्य के 24 वर्षों के अब तक के इतिहास में चार बार सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले राजनेता बन जाएंगे. इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम की कुर्सी पर बैठ चुके हैं.

     

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: इंडिया ब्लॉक के बड़े नेता रांची पहुंच रहे

    हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर देशभर से इंडिया गठबंधन के बड़े नेता रांची पहुंच रहे हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रांची पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत में राजद के विधायक और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. राजद विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि पूरे देश भर से नेता आ रहे हैं और सभी को इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उत्साह भरपूर है. पूरी मजबूती के साथ हम सरकार चलाएंगे.

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: हेमंत सोरेन को BJP ने दी बधाई

    हेमंत सोरेन आज चौथी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी ने उन्हें बधाई दी है. बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री को दोबारा शपथ लेने के लिए बधाई देते हैं, लेकिन यह उम्मीद करते हैं कि जो पिछले 5 सालों में इस सरकार ने भ्रष्टाचार किया था. उससे इस बार बचेगी और जनता के लिए यह सरकार काम करेगी.

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: हेमंत सोरेन की सरकार में क्या होगा पहला फैसला?

    हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक होगा क्योंकि आज अबुआ सरकार का गठन हो रहा है. उन्होंने कहा कि अबुआ सरकार का गठन हो रहा है सरकार की प्राथमिकताएं बहुत हैं, लेकिन सबसे पहले मैया सम्मान के तहत महिलाओं के खाते में ₹2500 डाले जाएंगे. वहीं मंत्रीमंडल को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकार का फैसला है. जल्द ही इसका विस्तार होगा.

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शहर पोस्टर-बैनर से पटा

    हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के तमाम बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. इसे लेकर शहर भर में इंडिया ब्लॉक के नेताओं के कटआउट और पोस्टर्स लगाए गए हैं.

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

    शहर को जाम मुक्त के करने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलो की तैनाती की गई है. इसके अलावा सुबह 8:00 से रात 10:00 तक बड़े वाहनों की नो एंट्री लगाई गई है. सुबह 11:00 से रात 8:00 तक छोटे मालवाहक वाहन का प्रवेश वर्जित होगा. दोपहर 12:00 से रात 8:00 तक ई रिक्शा का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: सीएम हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेंगे

    सीएम हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेंगे. कांग्रेस कोटे में मंत्रियों के नाम पर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. शपथ ग्रहण के बाद सीएम हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन जाकर चार्ज लेंगे. पहली कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र और प्रोटेस्ट स्पीकर पर मुहर लग सकती है.

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: पीएम मोदी और राहुल समेत कई दिग्गजों को न्योता

    हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. उन्हें 28 नवंबर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था.

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: पत्नी कल्पना के साथ हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा लिया

    सीएम हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हेमंत सोरेन बुधवार (27 नवंबर) की शाम को अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मोरहाबादी मैदान पहुंचे. उनके साथ मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव अमिताभ कौशल, रांची के उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा एवं कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: रांची शहरी क्षेत्र में स्थित सभी स्कूल आज बंद

    सीएम हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण को लेकर रांची शहरी क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है. शिक्षा जिला पदाधिकारी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. शपथ ग्रहण में होने वाली भीड़ के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: सीएम बनने से पहले पैतृक गांव पहुंचे हेमंत सोरेन

    झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेने के एक दिन पहले हेमंत सोरेन बुधवार को अपने दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर उन्हें नमन करने रामगढ़ जिला अंतर्गत अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी थीं.

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: शपथ ग्रहण से हेमंत सोरेन का ट्वीट

     

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: हेमंत सोरेन ने रचा है इतिहास

    81 सीटों वाले झारखंड में इंडिया ब्लॉक ने 56 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है तो वहीं एनडीए को महज 24 सीटों पर संतोष करना पड़ा और एक सीट अन्य के खाते में गई. एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को 22 सीटें मिलीं तो आजसू के हिस्से में एक सीट आई. यह बीजेपी का अबतक का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा है. वहीं लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करके हेमंत सोरेन ने इतिहास रच दिया है. इससे पहले किसी गठबंधन ने लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनाई है.

  • Jharkhand CM Hemant Soren Oath Ceremony Live Updates: शपथ ग्रहण में दिखेगी विपक्षी ताकत

    हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में विपक्ष अपनी एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन करेगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मेघालय के मुख्यमंत्री कोराड कोंगकल संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, शिव सेना (उद्धव) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बिहार के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव मौजूद रहेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link