Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, यहां देखें पल पल का अपडेट

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Fri, 18 Oct 2024-5:32 pm,

Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: झारखंड में आज 18 अक्टूबर से पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. हालांकि अभी तक एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुई है. सीट शेयरिंग पर चर्चा करने के लिए आज तेजस्वी यादव रांची आ रहे है.

Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज (18 अक्टूबर) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव राजधानी रांची आ रहे है. इस दौरान रांची के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे और घटक दलों के कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी. वहीं झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. वहीं पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए आज (18 अक्टूबर) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand Chunav 2024: 30 अक्टूबर तक नाम वापसी

    खूंटी के उपयुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया कि आज से उम्मीदवारों के का नामांकन पर पत्र बिक्री करना और जमा करना शुरू हो गया है. जो 25 अक्टूबर तक नोमिनेशन चलेगा. 25 तारीख को स्क्रूटनी किया जाएगा. 30 अक्टूबर को नाम वापस लिया जा सकता है. वहीं 13 नवंबर को निर्वाचन है. लेकिन व्यवस्था में सुलभता की दृष्टिकोण से तोरपा विधानसभा और खूंटी विधानसभा के कुछ मतदान केन्द्र के निर्वाचन का अवधि में परिवर्तन किया गया है.

  • Jharkhand Chunav 2024: खूंटी में खरीदा गया नामांकन पत्र

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए खूंटी में अधिसूचना जारी हो गई है. आज से ही खूंटी से समहारणालय में विधानसभा निर्वाचन में भाग लेने के लिए प्रत्याशी उम्मीदवारी टिकट खरीदना शुरू कर दिए है. इस दौरान आज क्षेत्रीय पार्टी बुआ झारखंड पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पर पत्र खरीदा है. खूंटी जिले के समाहरणालय के कोषांग में खूंटी और तोरपा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन प्रपत्र मिल रहे हैं.

     

  • Jharkhand Chunav 2024: 23 नवंबर को मतगणना

    मतदान 13 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जबकि क्रिटिकल बूथों पर मतदान शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी. इसके अलावा, नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को केवल तीन वाहनों की अनुमति होगी और पांच लोगों के साथ ही नामांकन दाखिल किया जा सकेगा.

  • Jharkhand Chuav 2024: आज से नामांकन शुरू

    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए गुमला के 69-विशुनपुर, 68-गुमला और 67-सिसई विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया आज 18 अक्टूबर से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक एसडीओ कार्यालय गुमला में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. नामांकन दाखिल करने का समय प्रतिदिन 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live:झारखंड विधानसभा में 81 सीटें

    बता दें कि झारखंड विधानसभा में 81 सीटें हैं. आजसू को सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, ईचागढ़, मांडू, जुगसलाई, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर सीट दी गई है. वहीं जेडीयू को जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ सीट पर चुनाव लड़ना होगा तो चतरा की सीट लोजपा आर के खाते में गई है. बाकी बची सभी 68 सीटों पर भाजपा विधानसभा चुनाव में उतरेगी. हालांकि अभी कुछ सीटों को लेकर घटक दलों के बीच चर्चा जारी है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग हो चुकी है और शुक्रवार को इसका ऐलान भी कर दिया गया. सीट शेयरिंग के हिसाब से भाजपा सबसे अधिक 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहां आजसू एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होगी. आजूस को 10 सीटें दी गई हैं. वहीं 11 सीटों पर दावा ठोकने वाले जनता दल यूनाइटेड को महज दो सीटों से संतोष करना होगा. चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को भी एक सीट दी गई है. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: चुनाव समिति के सभी सदस्य बैठक में शामिल 

    बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सप्तगिरि संकर उलाका, सीरी बेला प्रसाद भी मौजूद, स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर, प्रकाश जोशी, पूनम पासवान, वरीय पर्यवेक्षक सांसद तारीक अनवर, अधीर रंजन चौधरी, भट्टी विक्रमार्का मल्लू, कोऑर्डिनेटर बी के हरिप्रसाद, मोहन मरकाम सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य भी शामिल है. बैठक में सभी विधानसभा से प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की समीक्षा कर सभी सदस्यों का मंतव्य लेकर सूची बनाई जाएगी. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: चुनाव समिति की बैठक शुरू

    उम्मीदवारों के नाम का झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति को लेकर चुनाव समिति की बैठक शुरू. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तेज की तैयारी. प्रदेश के विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार चयन से संबंधित चुनाव समिति की बैठक शुरू. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: 'झारखंड की जनता का मिजाज भारतीय जनता पार्टी'  

    कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होनी है. बैठक में प्रत्याशियों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता गणेश मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई कितनी भी तैयारी कर ले जनता का मूड बीजेपी के लिए बन चुका है और आने वाले वक्त में हम पुनः सरकार का गठन करेंगे. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की अहम बैठक 

    झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल चुनावी समर में कूद गए हैं. लगातार बैठकों के जरिए जीत की रणनीति तय की जा रही है. इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आहूत है. इंडिया गठबंधन की बैठक पर नेताओं का कहना है कि बैठक में तमाम चुनावी चर्चा के साथ जीत की रणनीति तय की जाएगी।

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: उम्मीदवारों के नाम का झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति में होगा चयन

    विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है और जीत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रदेश के विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार चयन से संबंधित चुनाव समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में बुलाई गई है. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका, सीरीबेला प्रसाद, स्क्रीनिंग समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर, प्रकाश जोशी, पूनम पासवान वरीय पर्यवेक्षक सांसद तारीक अनवर, अधीर रंजन चौधरी, भट्टी विक्रमार्का मल्लू, कोऑर्डिनेटर बी के हरिप्रसाद, मोहन मारकम सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे. बैठक में सभी विधानसभा से प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की समीक्षा कर सभी सदस्यों का मंतव्य लेकर सूची बनाई जाएगी.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: चंदनकियारी विधानसभा सीट पर मंत्री उमाकांत रजक लड़ सकते है चुनाव 

    चंदनकियारी विधानसभा सीट पर उमाकांत रजक झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते है. चंदनकियारी में भाजपा आजसू गठबंधन के तहत ये सीट भाजपा के खाते में जाने की संभावना के साथ ही इस्तीफा दिया गया है. चंदनकियारी से भाजपा के विधायक अमर कुमार बाउरी है जो झारखंड में नेता प्रतिपक्ष भी है. बताते चले कि उमाकांत रजक चंदनक्यारी से साल 2009 में एक बार विधायक और मंत्री भी बने हैं. पिछली बार भाजपा और आजसू में गठबंधन नहीं होने के चलते वह चुनाव लड़े थे और दूसरे स्थान पर थे.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: आजसू के पूर्व मंत्री उमाकांत रजक JMM में होंगे शामिल

    बोकारो के चंदनकियारी के आजसू पार्टी के पूर्व विधायक और पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने आजसू पार्टी से इस्तीफा दिया. केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को पत्र के माध्यम से इस्तीफा दिया है. आज झारखंड मुक्ति मोर्चा में ज्वाइनिंग करेंगे. मुख्यमंत्री आवास में 12 बजे ज्वाइनिंग करेंगे. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: 'झारखंड की जनता का मिजाज भारतीय जनता पार्टी'  

    कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होनी है. बैठक में प्रत्याशियों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता गणेश मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई कितनी भी तैयारी कर ले जनता का मूड बीजेपी के लिए बन चुका है और आने वाले वक्त में हम पुनः सरकार का गठन करेंगे. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: पहले चरण में इन सीटों पर चुनाव  

    पहले फेज के तहत कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीट पर चुनाव होना है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवार को जमा करवानी होगी 5 हजार फीस 

    नामांकन के लिए सामान्य उम्मीदवार को दस हजार रुपये और अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवार को पांच हजार रुपये की फीस जमा करवानी होगी. नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है, जबकि पर्चों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर निर्धारित है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: विधानसभा मतदाता सूची में नाम होना जरूरी

    उम्मीदवार के लिए प्रदेश की किसी भी विधानसभा मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है. इच्छुक उम्मीदवार इस बार चुनाव आयोग की ओर से जारी सुविधा ऐप के जरिए नामांकन पत्र ऑनलाइन भी भर सकेंगे. नामांकन फार्म भरते समय उम्मीदवार को अपनी तीन नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की प्रति, चुनाव के लिए खुलवाए गए नए बैंक अकाउंट की कॉपी और एक एफिडेविट देना होगा, जिसे फार्म 26 कहा जाता है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: अधिकतम 4 व्यक्ति आरओ चैंबर के अंदर कर पाएंगे प्रवेश 
    नामांकन के लिए प्रत्येक प्रत्याशी के साथ अधिकतम चार व्यक्ति आरओ चैंबर के अंदर प्रवेश कर पाएंगे. उम्मीदवार अगर रजिस्टर्ड पार्टी का है तो उसके लिए एक मतदाता प्रस्तावक होगा तथा निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी के साथ दस प्रस्तावक होने चाहिए. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: कल रांची आएंगे राहुल गांधी,राजनीतिक बयान बाजी शुरू 

    राहुल गांधी संविधान सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर कल रांची आएंगे, लेकिन उससे पहले राज्य में राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो गई है. झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में भी बहुत गए थे क्या फायदा हुआ, राहुल गांधी धीरे-धीरे आउटडेटेड होते जा रहे हैं. वह क्या बोलते हैं उन्हें उनकी समझ नहीं देश का ज्ञान भी नहीं है. लोग राहुल गांधी को सीरियसली लेते भी नहीं, कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे सिकुड़ती चली जा रही है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: 25 तक नामांकन प्रक्रिया 

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार के अनुसार, "उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं." नामांकन की समीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.

  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें

    झारखंड में विधानसभा की कुल सीटें 81 हैं. सत्ता की चाबी 41 पर हासिल होता है. इसको साधने के लिए छोटे-छोटे दलों को साथ लाया जा रहा है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए सीट शेयरिंग का मुद्दा आसान नहीं रहने वाला है. 

  • Jharkhand Assembly Election First Phase Nomination: 30 अक्टूबर को नाम वापसी

    शुक्रवार 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर को नाम वापसी होगी. जबकि 13 नवंबर को मतदान होगा. 

  • Jharkhand Assembly Election 2024: 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू 
    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे राज्य में राजनीतिक तापमान और गर्मी बढ़ गयी है. लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान के लिए आज 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में दोनों विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी दल ने अपने उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की है. 

  • Jharkhand Assembly Election First Phase Nomination: पहले चरण की 43 सीटों के लिए नामांकन शुरू

    झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले है. इसके लिए पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होनी है. इसके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे. झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 
     
  • Jharkhand Assembly Election 2024 Live: रांची आ रहे तेजस्वी 

    झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर आज 18 अक्टूबर को बैठक होगी. इस बैठक के लिए तेजस्वी यादव भी रांची आ रहे है. इस बैठक में राजद कार्यकर्ताओं संग मुलाकात कर सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link