MP CM Mohan Yadav Bihar Tour: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज पटना आ रहे है. मोहन यादव का मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद यह उनका पहला बड़ा राजनीतिक दौरा है. वहीं जब मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था, तभी से राजनीतिक पंडितों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि यह यूपी और बिहार की यादव राजनीति को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है. और अब कहीं न कहीं यह हकीकत बनती दिख रही है. मोहन यादव के पटना आगमन से पहले सियासत तेज हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बीजेपी बिहार में मोहन यादव को भेज रहे है'
डॉ मोहन यादव के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी प्रवक्ता एज्या यादव का कहना है कि बीजेपी की शुरू से परंपरा रही है कि चुनाव के वक्त कई जातियों के नेता को हर प्रदेश में भेजते हैं. इस बार बीजेपी बिहार में मोहन यादव को भेज रहे है. वो मोहन भागवत को ही क्यों न भेज दें, कोई फर्क नहीं पड़ता है.


'हम जाती नहीं बल्कि जमात की बात करते है'
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के बिहार दौरे को लेकर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा का कहना है कि बीजेपी की नीति है. जाती के नाम पर धर्म के नाम पर तनाव पैदा करके राजनीति करना है और हम जाती नहीं बल्कि जमात की बात करते है. बीजेपी के लोग विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न जातियों लोगों को सीएम बना कर सोचते है कि उस जाति के वोट बैंक पर इनका कब्जा हो चुका है.


'केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय फेल है'
वहीं डॉ मोहन यादव के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का कहना है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार आ रहे हैं. तो स्वागत है, लेकिन अगर बीजेपी यादव वोट ठीक करने के लिए बुला रही है. इसका मतलब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय फेल है. राजधानी पटना के सांसद रामकृपाल यादव फेल है और ये मान के चले की आने वाले चुनाव में नित्यानंद राय और रामकृपाल यादव का टिकट कटना पूरी तरह तय है.
इनपुट- निषेध कुमार


यह भी पढ़ें- यादव वोटों को लेकर भाजपा के सारे प्रयोग फेल हो गए, क्या लालू प्रसाद यादव के वोट बैंक में सेंध लगा पाएंगे मोहन यादव?