Purnia Mahagathbandhan Rally : सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला, देश के बड़े दो नेताओं के लिए कही ये बात
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि महागबंधन के इस महाजुटान का अलग ही रूप देखने को मिल रही है. इस महा रैली को देखकर लग रहा है कि महगठबंधन की ताकत रंग लगाएगी.
पटना : Purnia Mahagathbandhan Rally : बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महागठबंधन की सरकार की तरफ से शनिवार को महारैली का आयोजन किया गया. इस रैली में बिहार के अलावा अन्य राज्य से भी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. महारैली में विशेष रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला - उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कोई काम नहीं किया.
बिहार के विकास के लिए केंद्र ने कितना दिया ध्यान, सबकी है खबर - नीतीश कुमार
महागठबंधन की महाजुटान रैली में सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार की तरफ कोई ध्यान नहीं देती है. बिहार के अंदर कितना विकास हुआ है और कितना नहीं हुआ है यह सब हम जानते है. साथ ही उहोंने कहा कि सातों पार्टियों ने मिलकर तय किया कि पहली सभा हमलोग पूर्णिया में करेंगे. सभी की सलाह के अनुसार पहली सभा सफल हुई, हमें अंदाजा तक नहीं था कि हमें लोगों का इतना प्यार मिलेगा. जनता की एकजुटता ने हमारा मनोबल बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि जब हम लोगों ने महागठबंधन बनाया तो दिल्ली से दो नेता हैं. एक प्रधानमंत्री और दूसरे गृह मंत्री है. इन लोगों का क्या अनुभव है?, इन लोगों को देश की आजादी के बारे में क्या पता है? इन लोगों ने बिहार में कोई काम नहीं किया. बिहार में अगर बड़ी-बड़ी रैली करते है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं करते है.
बीजेपी में लीडर नहीं डीलर है सब
महारैली के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महाजुटान ने एक विशाल रूप लिया है. यहां लोग बिहार के विकास के लिए एक जुट हुए है. बिहार की जनता को भरोसा दिलाता हूं, अब समय बदलेगा, जो अब तक नहीं हुआ वो अब होगा. जनता के हक ले लिए महागठबंधन हमेशा खड़ा था और आगे भी इसी तरह खड़ा रहेगा. साथ ही कहा कि अनेकता में ही एकता है. इस महागठबंधन में हम लोग अलग-अलग है लेकिन एक हैं. महागठबंधन एक परिवार है और इस परिवार के हम सब सदस्य है. हम सब मिलकर अपने महागठबंधन को मजबूत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग लीडर नहीं है सब डीलर हो चुके हैं. महागठबंधन एक बड़ी ताकत के साथ खड़ा है, इस ताकत के बल पर हम बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 सफल साबित होकर रहेंगे.