Lucknow: अरशद ने क्यों की बहनों और मां की हत्या? बोला नहीं बनाना चाहता था वैश्या
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2583597

Lucknow: अरशद ने क्यों की बहनों और मां की हत्या? बोला नहीं बनाना चाहता था वैश्या

Lucknow: लखनऊ में अरशद नाम के एक शख्स ने अपनी तीन बहनों और एक मां की हत्या कर दी. आरोपी ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें वह कह रहा है कि वह नहीं चाहता था कि उसकी बहनों को बिकना पड़े

Lucknow: अरशद ने क्यों की बहनों और मां की हत्या? बोला नहीं बनाना चाहता था वैश्या

Lucknow: लखनऊ में अरशद नाम के एक शख्स ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी. उसने सभी की हत्या होटल के कमरे में की. अब अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहता दिख रहा है कि उसकी बहनों को बेचने की साज़िश की जा रही थी, और वह अपनी बहनों के देह व्यापार में नहीं धकेलना चाहता था. इसलिए उसने सभी की हत्या कर दी.

अरशद का वीडियो वायरल

अरशद वीडियो में कहता है कि आज हमने बस्ती वालों की वजह से यह कदम उठाया है. आज अपने हाथ से मैंने अपनी बेहनों को मारा है. जब पुलिस को वीडियो मिले तो आप जानिए कि इस सब का जिम्मेदार ये बस्ती वाले हैं. इन्होंने हमारा घर छीनने की कोशिश की. हमने आवाज उठाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी. 

अरशद आगे कहता है कि हमारा इन्होंने घर छीन लिया और हम 15 दिनों से दर-दर भटक रहे हैं, सर्दी में फुटपाथ पर सोना पड़ रहा है. मेरी योगी जी से गुजारिश है कि ये वीडियो मिले तो इन्हें कहीं नहीं छोड़ो आप. आप जो कर रहे हो सही कर रहे हो. ये मुसलमान जमीनों पर कब्जा करते हैं और लोगों पर जुल्म करते हैं.

अरशद ने लिए लोगों के नाम

इस दौरान अरशद ने कहा कि हमने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हुआ. जो लोग इसके जिम्मेदार हैं, रानू, आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम, ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अजहर. अरशद ने आगे कहा कि ये भूमाफियां हैं और लड़कियों को बेचने का काम करते हैं.

इनका था जेल पहुंचाने का प्लान

अरशद कहता है कि इन लोगों का प्लान था कि ये किसी झूठे मामले में मुझे जेल पहुंचाएं और फिर मेरी बेहनों को बेंच दे. मेरे घर के सामने एक आदमी रहता है जो औरतों को बेचने का काम करता है. इसलिए मुझे मेरी बहनों का गला दबाकर हाथ की नस काटकर मारना पड़ा.

हमारी जगह पर बने मंदिर

अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वीडियो में अरशद कहता है कि हम बस्ती वालों से तंग आकर धर्म परिवर्तन करना चाहते थे. मेरी गुजारिश है कि हमारी जगह पर मंदिर बने और जो मेरी बहनों ने सामान इकट्ठा किया था उसे अनाथ आश्रम में दे दिया जाए. 

Trending news