क्या बदल जाएगी हेमंत सरकार? विधायकों की बैठक से सियासी हलचल तेज, कांग्रेस प्रभारी ने कही ये बात
Jharkhand News: अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य में जो राजनीतिक हालात उत्पन्न हुए हैं ऐसा पहली बार नहीं है. कई बार सरकार गिराने की साजिश रची गई. लेकिन बीजेपी को कुछ हासिल नहीं हुआ है. गठबंधन पूरी तरीके से इंटैक्ट है और आगे भी इंटैक्ट रहेगा.
Jharkhand News: गांडेय विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफा के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गयी है. एक तरफ जहां कायासों का बाज़ार गर्म है. वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आवास में गठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री जोबा मांझी, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक राजेश कच्छप, समेत तकरीबन कई विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं.
बैठक में शामिल होने पहुंची अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य में जो राजनीतिक हालात उत्पन्न हुए हैं ऐसा पहली बार नहीं है. कई बार सरकार गिराने की साजिश रची गई. लेकिन बीजेपी को कुछ हासिल नहीं हुआ है. गठबंधन पूरी तरीके से इंटैक्ट है और आगे भी इंटैक्ट रहेगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न इश्यूज पर आज यह बैठक बुलाई गई है और बैठक के बाद चीजे ज्यादा स्पष्ट हो पाएंगी.
कांग्रेस प्रभारी मीर ने कही ये बात
इस बीच झारखंड में एक बार फिर ईडी की दबिश तेज हो गयी है. 3 जनवरी की सुबह ईडी ने दर्जनों ठिकानों पर रेड की है. वहीं, अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि संवैधानिक संस्थाएं अपना काम करती रहेगी जो गलत होगा, उस पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: CM सोरेन ने बुलाई विधायक दल की बैठक तो राज्यपाल छुट्टी पर गए, सियासी हलचल बढ़ी
उन्होंने उदाहरण दिया और कहा कि आपको याद होगा कि इससे पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव था. इस दौरान सुबह-शाम दिन-रात ईडी की कार्रवाई और उसी की खबरें चलती थी. अब जब झारखंड में इस साल चुनाव होने वाले है तो ऐसे में केंद्र की साजिश है कि कैसे क्षेत्रीय और प्रभावी लोगों के छवि को धूमिल किया जाए. कैसे उन्हें परेशान किया जाए. यह इसी प्रकार से है मुझे उम्मीद है झारखंड मुक्ति मोर्चा इस प्रेशर टैक्टिस में नहीं आएगी.
रिपोर्ट: ZEE Bihar Jharkhand