Jharkhand News: ED ने CM हेमंत सोरेन को भेजा समन, बढ़ गया सूबे का सियासी पारा
Jharkhand News: बीजेपी नेता ने कहा कि कानून को ठेंगा दिखाने वाले को बर्खास्त कर देना चाहिए. बीजेपी नेता शिवपूजन पाठक ने भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री बेदाग है तो उन्हें वहां जाकर बताना चाहिए.
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इडी ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. हेमन्त सोरेन को 12 दिसंबर, 2023 दिन मंगलवार को पेश होने के लिए कहा गया. ये छठीं बार है जब पूछताछ के लिये नोटिस दिया गया है. समन के मामले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने सीएम को इडी के दफ्तर में जाने की नसीहत दी है और कहा कि उन्हें जाना चाहिए, लेकिन अगर यह कानून का पालन खुद मुख्यमंत्री नहीं करेंगे तो महामहिम को मामले पर कदम उठाना चाहिए. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि कानून को ठेंगा दिखाने वाले को बर्खास्त कर देना चाहिए. बीजेपी नेता शिवपूजन पाठक ने भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री बेदाग है तो उन्हें वहां जाकर बताना चाहिए.
इस पूरे प्रकरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय सहित तमाम संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा किया है. जेएमएम के महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री को समन हासिल हुआ है और वह मामले को लेकर कानूनी राय ले रहे हैं. विनोद पांडे ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं उन्हें दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए. उन्होंने कहा कि ना वह वाशिंग मशीन का जिक्र करेंगे और ना ही उन नेताओं का जिन पर कभी भ्रष्टाचार के बड़े लगे थे और आज वह बीजेपी के साथ हैं तो मामला साफ हो गया है.
ये भी पढ़ें:लालू-नीतीश के 35 साल बाद भी बिहार को क्यों चाहिए विशेष राज्य का दर्जा?
इधर, कांग्रेस ने भी बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस दिन से राज्य की जनता ने महागठबंधन को जनादेश दिया है उसी दिन से सरकार गिराने की साजिश रची जा रही है, लेकिन यह साफ है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने रहेंगे और सरकार पर भी कोई आंच नहीं आएगी.
रिपोर्ट: कामरान जलीली