Ministry of Finance List: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश  कर रही है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 में संसद में वार्षिक बजट निर्धारित करने की व्यवस्था है. पहले केंद्रीय बजट फरवरी के आखिरी कार्य दिवस पर पेश किया जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने 2016 से इस परंपरा को बदल दिया है. इस साल 2024 का बजट 23 जुलाई को पेश किया जा रहा है. भारत के पहले वित्त मंत्री आर.के. षणमुखम चेट्टी थे, जिन्होंने पहला बजट पेश किया था. देश को आजाद हुए आज 77 साल पूरे हो गए है और अब तक देश में 39 वित्त मंत्री बन चुके है, हालांकि बिहार से अब तक कोई वित्त मंत्री नहीं बन पाया है. निर्मला सीतारमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं. 5 जुलाई 2019 को उन्होंने अपना पहला केंद्रीय बजट और एनडीए सरकार का दूसरा बजट पेश किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1947 से 2024 तक ये है देश के वित्त मंत्री 


आर.के. षणमुखम चेट्टी


15 अगस्त 1947 से 17 अगस्त 1948 तक 


जॉन मथाई
22 सितम्बर 1948 और 26 जनवरी 1950 से 6 मई 1950 तक 


सी.डी. देशमुख
1 जून 1950 से 13 मई 1952 तक


जवाहर लाल नेहरू
1 अगस्त 1956


टीटी कृष्णमाचारी
30 अगस्त 1956 से 17 अप्रैल 1957 तक


जवाहर लाल नेहरू
14 फरवरी 1958 


मोरारजी देसाई
22 मार्च 1958 से 10 अप्रैल 1962 तक 


टीटी कृष्णमाचारी
31 अगस्त 1963 


सचिन्द्र चौधरी
1 जनवरी 1966, 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक


मोरारजी देसाई
13 मार्च 1967 


इंदिरा गांधी
16 जुलाई 1969


यशवंतराव बी. चव्हाण
27 जून 1970 से 18 मार्च 1971 तक


चिदंबरम सुब्रमण्यम
10 अक्टूबर 1974 


हरिभाई एम. पटेल
26 मार्च 1977


चरण सिंह
24 जनवरी 1979


हेमवती नंदन बहुगुणा
28 जुलाई 1979


आर. वेंकटरमन
14 जनवरी 1980


प्रणब मुखर्जी
15 जनवरी 1982 से 31 अक्टूबर 1984 तक


वी.पी. सिंह 
31 दिसंबर 1984, 14 जनवरी 1985, 30 मार्च 1985 से 25 सितम्बर 1985 तक 


राजीव गांधी
24 जनवरी 1987


एन डी तिवारी
25 जुलाई 1987


शंकरराव बी. चव्हाण
25 जून 1988


मधु दंडवते
5 दिसंबर 1989


यशवंत सिन्हा
21 नवंबर 1990


मनमोहन सिंह
21 जून 1991


जसवंत सिंह
16 मई 1996


पी. चिदंबरम
1 जून 1996


आई.के. गुजराल
21 अप्रैल 1997


पी. चिदंबरम
1 मई 1997


यशवंत सिन्हा 
19 मार्च 1998 से 13 अक्टूबर 1999 तक
 
जसवंत सिंह
1 जुलाई 2002


पी. चिदंबरम
23 मई 2004


मनमोहन सिंह
30 नवंबर 2008


प्रणब मुखर्जी 
24 जनवरी 2009 से 23 मई 2009 तक 


मनमोहन सिंह
26 जून 2012


पी. चिदंबरम
31 जुलाई 2012


अरुण जेटली
26 मई 2014


निर्मला सीतारमण
31 मई 2019


ये भी पढ़िए- Bihar Politics: अब निर्मला सीतारमण के हाथ में बिहार BJP का भविष्य, सम्राट चौधरी ने लगाई ये गुहार