पटना: बिहार की नीतीश सरकार की महत्वकांक्षी महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी काफी जोर शोर से चल रही है. करीब 60 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में नीतीश सरकार राज्य के दो करोड़ महिलाओं के साथ संवाद करने वाली है. इस दौरान वाहनों को प्रखंडों में भेजकर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी जाएगी. इस संवाद कार्यक्रम को शुरु करने के लिए 15 जनवरी की तारीख प्रस्तावित है. इस संबंध में जल्द ही आदेश भी जारी कर दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल महिला संवाद कार्यक्रम के लिए ग्रामीण विकास विभाग और जीविका के माध्यम से संबंधित लोगों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वाहनों को प्रखंडों में रवाना करने के लिए सीएम सचिवालय से आग्रह किया जा रहा है. राज्य में जीविका दीदियों की गठित 71 हजार ग्राम संगठनों के द्वारा महिला संवाद का आयोजन किया जाएगा. इसमें जिला और प्रखंड के पदाधिकारी और कर्मी भी इन संगठनों का सहयोग करेंगे. विभाग इस कार्यक्रम के लिए ऐसी तैयारी कर रही है कि महिला संवाद कार्यक्रम को हर दिन औसतन 600 जगहों पर आयोजित किया जाए. हर एक संवाद कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.


ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Yatra: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा बीच में रद्द, अब इस दिन जाएंगे मुजफ्फरपुर और वैशाली


महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ महिलाओं से सुझाव भी लिए जाएंगे. महिलाओं से ये भी पूछा जाएगा कि सरकार से उन्हें और किस तरह की योजनाओं की मांग है. महिलाओं के द्वारा दिए गए सुझाव का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा, ताकि भविष्य में राज्य सरकार उसी के आधार पर कोई निर्णय ले. इसके अलावा केंद्र सरकार से जुड़े योजनाओं को वहां भेजा जाएगा. हर विभाग से योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी लेने के बाद इसकी पुस्तिका तैयार कर ली गयी है.  


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!