Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में सेल्फ गोल कर बैठे ओडिशा के CM मांझी! BJP का प्रचार करने आए थे, JMM को हथियार देकर चले गए
Jharkhand Assembly Election 2024: ओडिशा के सीएम ने कहा कि झारखंड सरकार उड़िया भाषी लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही है जो कि दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने पर उड़िया भाषा के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए जाएंगे.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दलों ने तैयारियां ऐसी हैं जैसे कल ही वोट पड़ने वाले हैं. इसमें बीजेपी सबसे ज्यादा जोर लगाए हुए है. पार्टी ने अभी से अपने स्टार नेताओं की पूरी फौज उतार रखी है. इसी कड़ी में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी भी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने आए थे. हालांकि, वह यहां सेल्फ गोल करके चले गए. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी ने ऐसा बयान दे डाला है जिसे सत्ताधारी जेएमएम और कांग्रेस ने फौरन लपक लिया है. सत्ताधारी दल अब सीएम मांझी के बयान पर बीजेपी पर हमलावर हैं. दरअसल, सीएम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि सरायकेला-खरसावां भविष्य में ओडिशा में शामिल हो सकता है. इस मुद्दे को झामुमो ने लपक लिया है। इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है.
जेएमएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बीजेपी से पूछा कि क्या भाजपा देश के नक्शे से झारखंड को गायब करने का प्लान बना चुकी है? गोड्डा के भाजपा सांसद ने संताल परगना समेत बिहार और बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बात कही थी. अब ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी ने सरायकेला-खरसावां को ओडिशा में मिलाने की बात कह रहे हैं. जेएमएम ने कहा कि झारखंड हजारों वीरों के खून से बना है. बीजेपी के मंसूबों को जेएमएम कभी पूरा नहीं होने देगी. बता दें कि झारखंड में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चारण मांझी ने आत्मविशवास से लबरेज होकर दावा किया है कि इस बार झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने वाली है और झारखण्ड के लोगों को हेमंत की झामुमो सरकार से मुक्ति मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में चुनावी बिगुल बजने से पहले ही वोट बहिष्कार का ऐलान, जानें कारण
इस दौरान उन्होंने वर्तमान झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि झूठ बोल कर और जनता को धोखा देकर हेमंत सरकार पिछले 5 सालों से सत्ता पर बैठी हुई है. जो वायदे हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव में किए थे, उनमें से एक भी वायदे आजतक पुरे नहीं किए. झारखण्ड में जनता त्राहिमाम कर रही है. इसलिए हेमंत सरकार से छुटकारा दिलाने के लिए झारखंड में भाजपा के द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली गई है. परिवर्तन यात्रा से झारखण्ड की जनता जुड़ रही है. पिछले चुनाव में झूठ बोलकर जनता को धोखा देने वाली हेमंत सरकार को झारखण्ड की जनता अब चुनाव में सबक सिखाने वाली है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दावे के साथ कहा है की आने वाले दिनों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार झारखंड में बनने जा रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!