Bihar Politcs: `ये लोग सिर्फ राम वाले, मां सीता से मतलब नहीं...`, BJP की `लव-कुश` यात्रा पर विपक्ष का वार
Bihar Politcs: बीजेपी की लव-कुश यात्रा पर कांग्रेस बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि यह लोग सिर्फ राम वाले हैं, मां सीता का तो कहीं जिक्र तक नहीं करते हैं. इनको लव-कुश की याद कहां से आ गई.
Bihar Politcs: बिहार में बीजेपी आज यानी 02 जनवरी से लव कुश रथ यात्रा निकाल रही है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर लव कुश रथ को रवाना किया. यह रथ बिहार के सभी जिलों में घूमेगा और इस यात्रा का समापन 22 जनवरी को अयोध्या में होगी. इस यात्रा के जरिए पार्टी बिहार में घर-घर तक राम मंदिर के लिए आमंत्रित करना है. इस यात्रा को लव-कुश यात्रा नाम देने को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है. विपक्ष को बीजेपी को घेरने की पूरी कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: क्या राम मंदिर उद्घाटन वाले दिन 'दीपोत्सव' मनाएगा लालू यादव का परिवार? तेज प्रताप यादव ने दिया जवाब
बीजेपी की लव-कुश यात्रा पर कांग्रेस बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने दावा किया बीजेपी को इस तरह की यात्रा से कोई फायदा नहीं होने वाला है. बीजेपी पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह लोग सिर्फ राम वाले हैं, मां सीता का तो कहीं जिक्र तक नहीं करते हैं. इनको लव-कुश की याद कहां से आ गई. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि यह सब राजनीतिक हथकंडे होते हैं. रथ यात्रा की पॉलिटिक्स बार-बार नहीं होती, एक बार यह लोग 1989 में कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- आज से शुरू होगी लव कुश रथ यात्रा, बिहार के सभी जिलों का करेगी भ्रमण
बीजेपी ने अपनी रथ यात्रा को लव-कुश यात्रा नाम देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वोटबैंक में सेंधमारी करने की कोशिश की है. दरअसल, बिहार में कुर्मी और कुशवाहा वोटबैंक को लव-कुश कहा जाता है और ये जेडीयू का कोर वोटर है. अब इस वोटबैंक पर बीजेपी की नजर है. इसलिए बीजेपी की इस रथयात्रा से जेडीयू बौखलाई हुई है. जेडीयू का कहना है कि बीजेपी को पूंजीपति यात्रा निकालनी चाहिए. जदयू MLC खालिद अनवर ने कहा कि भाजपा को लव कुश से कोई मतलब नहीं है. उन्हें बताना चाहिए कि देश की संपत्ति चंद पूंजीपतियों को क्यों दी. बिहार का पैसा केंद्र सरकार ने क्यों रोक रखा है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे रहे हैं? नौजवानों को रोजगार क्यों नहीं दे रहे हैं?