आज से शुरू होगी लव कुश रथ यात्रा, बिहार के सभी जिलों का करेगी भ्रमण, 22 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2039695

आज से शुरू होगी लव कुश रथ यात्रा, बिहार के सभी जिलों का करेगी भ्रमण, 22 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या

Luv Kush Rath: लव कुश राथ को पूरी तरीके से सजाया गया है. जहां स्टीकर के जरिए भगवान राम माता सीता के साथ अयोध्या में बंद है. राम मंदिर की तस्वीर भी लगाई गई है.

लव कुश रथ यात्रा

Luv Kush Rath: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में धूम है. वहीं, बिहार में भी इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी लव कुश यात्रा निकाल रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे. बिहार के सभी जिलों से होते हुए लव कुश यात्रा 22 जनवरी को अयोध्या में समाप्त होगी. इसके लिए विशेष रथ तैयार किया गया है. ये लव कुश यात्रा बिहार के सभी जिलों से होकर गुजरेगी.

रथ यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर अयोध्या पहुंचेंगे
लव कुश रथ यात्रा के जरिए एक सामाजिक समीकरण को भी साधने की कोशिश भाजपा कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ सबके सिया सबके राम इसी स्लोगन के साथ है. रथ यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर अयोध्या पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें:घर के अंदर रखी है ये तस्वीरें तो तुरंत कर दें बाहर, साल भर रहेगी सुख-शांति

भाजपा नेताओं की तस्वीर भी लगाई गई
लव कुश राथ को पूरी तरीके से सजाया गया है. राम मंदिर की तस्वीर भी लगाई गई है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेपी नड्डा अमित शाह सम्राट चौधरी विजय सिंह समेत कई बड़े भाजपा नेताओं की तस्वीर भी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: पटना से अयोध्या भेजा जाएगा 10 ट्रक चावल, भक्तों के लिए होगा भंडारा,मिलेंगे ये व्यंजन

पटना से अयोध्या भेजा जाएगा 10 ट्रक चावल
बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी पूरा देश बनेगा. देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों ने उसमें अपना योगदान दिया है. इसी कड़ी में पटना इस्कॉन की तरफ से भी 10 ट्रक चावल का योगदान किया जा रहा है ताकि वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को भंडारा उपलब्ध कराया जा सके.

रिपोर्ट: सनी

Trending news