`मुंबई आ रहा हूं`, पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को फिर दी चुनौती
MP Pappu Yadav: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने एक फिर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है. उन्होंने इस बार कहा कि मैं मुंबई आ रहा हूं. अन्याय के खिलाफ लड़ा हूं. आखिरी सांस तक सदैव लड़ूंगा! आज ही मुंबई के लिए उड़ान भरुंगा. बता दें कि इससे पहले भी पप्पू यादव ने लॉरेंस को चुनौती दी है.
Pappu Yadav: मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की चौंकाने वाली हत्या के बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सीधी चुनौती दिया था. अब एक बार फिर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा और कहा, 'मुंबई आ रहा हूं'. आइए पूरा मामला जानते हैं कि पप्पू यादव ने और क्या लिखा. साथ ही जानेंगे कि उन्होंने इससे पहले क्या चुनौती दी थी.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि मुंबई आ रहा हूं. रांची में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन समारोह में शामिल होने के बाद आज मुंबई के लिए उड़ान भरुंगा! अन्याय के खिलाफ लड़ा हूं. आखिरी सांस तक सदैव लड़ूंगा!
यह भी पढ़ें:बीजेपी सांसद के बयान से अररिया में बवाल, प्रदीप सिंह के खिलाफ सड़क पर उतरे मुस्लिम
याद रहें कि लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने इससे पहले 13 अक्टूबर, 2024 दिन रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी थी. उन्होंने तब लिखा था कि यह देश है या हिजड़ों की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे. लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया. अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.
यह भी पढ़ें:आंखों में आंसू लेकर राजद की स्टार प्रचारक ममता भुईयां सपा में शामिल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!