बीजेपी सांसद के बयान से अररिया में बवाल, प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ सड़क पर उतरे मुस्लिम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2485904

बीजेपी सांसद के बयान से अररिया में बवाल, प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ सड़क पर उतरे मुस्लिम

Araria News: अररिया में मुस्लिम समुदाय के लोग बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान के खिलाफ सड़क पर उतर आए. हजारों की तादाद में आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क पर आगजनी की.

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ सड़क पर बवाल

Araria MP Pradeep Kumar Singh: बिहार के अररिया में मुस्लिम समाज के लोगों ने 23 अकूबर, 2024 दिन बुधवार को बीजपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के भड़काऊ बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी सांसद ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान कहा था कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. लोग बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह की इसी टिप्पणी के विरोध में एक प्रमुख चौराहे और चार लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकत्र हुए और बवाल किया.

प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए और बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की. दरअसल, अररिया सीमांचल क्षेत्र में आता है और यहां मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है. प्रदर्शनकारियों ने अररिया जीरो माइल से चांदनी चौक तक मार्च निकाला, जबकि प्रदर्शनकारी खोड़ी चौक पर भी एकत्र हुए.

स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और स्थानीय अधिकारी स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम पुकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी को स्थिति को संभालने के लिए तैनात किया गया है. पुलिस किसी भी हिंसक टकराव को रोकने के लिए लोगों से शांत रहने की सक्रिय अपील कर रही है. हालांकि, अधिकारियों के प्रयासों के बावजूद अररिया में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:यश कुमार की पत्नी के साथ रोमांस करते नजर आए पवन सिंह! अब ये कैसी शुरू हो गई चर्चा

अररिया में बढ़ते तनावपूर्ण हालात पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदीप कुमार सिंह कि सांसद का बयान उनके समुदाय को दिशा दिखाने के उद्देश्य से था, न कि दूसरे समुदायों के लोगों का अपमान करने के लिए. यह तेजस्वी यादव ही थे जिन्होंने भड़काऊ टिप्पणी की, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ा और अररिया में अशांति फैलाई. तेजस्वी सांप्रदायिक अशांति के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि उनके बयानों के कारण लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए.

यह भी पढ़ें:'हिंदू हो या मुसलमान मैं हूं सभी का सांसद', विवादित बयान के बाद बदले BJP MP के बोल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news