Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिली थीं. पप्पू यादव ने 29 अक्टूबर, 2024 दिन मंगलवार को इसका जवाब देते हुए कहा कि वह किसी से नहीं डरते. उन्होंने (Pappu Yadav) कहा कि मैं किसी से नहीं डरता. मैं सिर्फ अपना काम करता हूं और किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं देता. मुझे इस बात की भी परवाह नहीं है कि कौन क्या कर रहा है. मुझे सिर्फ भगवान से डर लगता है जो हमारी जनता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है और सरकार से इन धमकियों का हवाला देते हुए उनकी सुरक्षा को 'Y' से बढ़ाकर 'Z' करने के उनके पहले के अनुरोध को अस्वीकार करने को कहा. उन्होंने कहा कि मैंने सरकार से मेरी सुरक्षा हटाने को भी कहा है. मेरी जनता मुझे सुरक्षा देगी. अभी भी हम सुरक्षा घेरे में नहीं हैं और अपना काम कर रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि उन्हें मलेशिया से धमकी मिली है. हमने कानून के अनुसार डीजीपी, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दे दी है. यह मेरा कर्तव्य था. मैंने वही किया जो कानून का पालन करने वाले व्यक्ति को करना चाहिए था. अगर कोई मुझे मारना चाहता है, तो मार सकता है. 


इससे पहले दिन में सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई थी. पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसमें फोन करने वाले ने लोकसभा सांसद को चेतावनी दी थी कि अगर वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से जुड़े मुद्दों से दूर नहीं रहे तो वह उन्हें जान से मार देगा. 


यह भी पढ़ें:'मैंने 5 दिन पहले ही...', ईडी की कार्रवाई पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी को घेरा


बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव मुंबई गए और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई की भी कड़ी आलोचना की और कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो वे अकेले ही उससे निपट सकते हैं. पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें मलेशिया से धमकी मिली है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. हमने कानूनी तौर पर डीजीपी, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को इस बारे में जानकारी दे दी है.


यह भी पढ़ें:इमरजेंसी में अस्पताल जाना है तो कर लीजिए प्राइवेट गाड़ी! हड़ताल पर एम्बुलेंस कर्मचारी


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!