इमरजेंसी में अस्पताल जाना है तो कर लीजिए प्राइवेट गाड़ी की व्यवस्था! हड़ताल पर एम्बुलेंस कर्मचारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2494077

इमरजेंसी में अस्पताल जाना है तो कर लीजिए प्राइवेट गाड़ी की व्यवस्था! हड़ताल पर एम्बुलेंस कर्मचारी

Katihar News: कटिहार में डायल 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ इंटक की तरफ से सदर अस्पताल के परिसर में दूसरे दिन भी बेमियादी हड़ताल पर रहे. सदर अस्पताल में संचालित प्रदर्शन की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक, इंटक जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने की.

6 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर एम्बुलेंस कर्मी

Katihar: बिहार के कटिहार जिले में एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इनके हड़ताल पर जाने की वजह से इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचे वाले मरीजोंं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एम्बुलेंस कर्मी 6 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. एंबुलेंस कर्मचारी जिले के जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि चार महीने से मानदेय नहीं मिलने से उन लोगों का परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है.

संघ के जिलाध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने बताया कि चार महीने का बकाया मानदेय का भुगतान करने, नये कंपनी के साथ समायोजन करने, दुर्घटना बीमा और मृत्यु के बाद 10 लाख का मुआवजा देने, नये कंपनी में श्रम अधिनियम के तहत न्यूनतम मजदूरी 21 हजार प्रति महीने देने, दुर्घटना के बाद गाड़ी का मरम्मत कंपनी द्वारा कराने, गाड़ी ऑफ रोड रहने पर कर्मियों को 26 दिनो की उपस्थिति दर्ज करने आदि मांगों को लेकर वे लोग आंदोलित है.

उन्होंने कहा कि मानदेय को लेकर हर दिन जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा पैसे आने की बात कही जा रही है. हर दिन एंबुलेंस चालक और ईएमटी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करते हैं. मगर पैसा अभी तक नहीं आया है, जिसके कारण उन लोगों को मानदेय नहीं आया है.

​यह भी पढ़ें:'दीवाली पर हिंदू से करें खरीदारी...', BJP नेता पर CM नीतीश की चेतावनी का असर नहीं!

कैसे मनेगी दीपावली और महापर्व छठ

कटिहार सदर अस्पताल में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एम्बुलेंस चालकों ने बताया कि अभी दीपावली और छठ महापर्व है. सभी लोग इसे मनाएंगे, लेकिन हमलोग नहीं मना पाएंगे. 4 महीना से वेतन नहीं मिला है हमलोग पर्व त्योहार के मौके पर भी मरीजों को अस्पतालों में पहुंचाते हैं, लेकिन अब वेतन नहीं मिलने से हमलोगों के घरों में दीपावली फीकी रहेगी.

रिपोर्ट: रंजन कुमार

यह भी पढ़ें: बरकठा में BJP आए या JMM, जीतेगा तो यादव ही! जानें कब होगी वोटिंग?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news