दरभंगा: पूर्णिया जाने के क्रम में दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे पप्पू यादव ने बांग्लादेश में बिगड़े हालात को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति पर आज केंद्र सरकार क्यों मौन है. आज हमने अच्छा एक दोस्त खोया है. पप्पू यादव ने कहा कि बांग्लादेश में आंदोलन का आधार आरक्षण नहीं था बल्कि बाहरी ताकतों के साजिश का यह शिकार हुआ है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत के इस दोस्त बांग्लादेश के साथ जो वीभत्स घटना हुई ,वह माफी के लायक नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पप्पू यादव ने इस मामले में कहा कि बांग्लादेश की स्थिति पर केंद्र सरकार मौन है. बांग्लादेश हमारा सच्चा दोस्त था. इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश को अलग किया था. आज पाकिस्तान मजा ले रहा है. चीन के दोनों हाथ में लड्डू है और अमेरिका वहां बेस बनाने के लिए इंटरफेयर कर रहा है. अमेरिका का जो मकसद था वह पूरा होता दिख रहा है. चीन के दोनों हाथ में लड्डू है. पाकिस्तान ,नेपाल, वियतनाम सब खुश है,फिर आपके दोस्त कौन हैं? बांग्लादेश की इकोनॉमी भारत से कहीं अच्छी है. आरक्षण को लेकर वहां आंदोलन नहीं हुआ, बल्कि भारत की रिश्तों को कमजोर करने के लिए यह बाहरी ताकत ने ऐसा किया.


पप्पू यादव ने आगे कहा कि वहां के अल्पसंख्यक डरे सहमे हुए हैं. यह वहां की समाज के कारण नहीं बल्कि यह स्थिति बाहरी ताकत के कारण हुआ. एक तरफ आप मुसलमान को गाली देते हैं दूसरी तरफ आप हसीना से दोस्ती करते हैं अच्छी बात है वह हमारे अच्छे मित्र हैं. लेकिन आजादी के बाद भारत के इस दोस्त के साथ जो वीभत्स घटना हुई, वह माफी के लायक नहीं है. वहीं पूर्णिया जाने के क्रम में दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे पप्पू यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ता पप्पू यादव जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए, उन्हें पाग चादर पहनाकर स्वागत किया.


इनपुट- मुकेश कुमार


ये भी पढ़ें- Bihar News: नेपाल से पटना लाया जा रहा था चरस, मुजफ्फरपुर पुलिस ने विदेशी तस्कर को किया गिरफ्तार