Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस को चरस तस्कर के के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तस्करी के मामले में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी के बाद इन दिनों कई तरह के मादक पदार्थ की सप्लाई में तेजी आई है. इस बार नेपाल का तस्कर लाखों के चरस की खेप को लेकर पटना जा रहा था कि इसी बीच मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख रुपए मूल्य के चरस के खेप को जब्त किया है. पुलिस ने कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है,जो नेपाल के रहने वाला बताया जा रहा है. दरअसल मुजफ्फरपुर पुलिस को सूचना मिली थी काले रंग की शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति लाखों रुपए का मादक पदार्थ लेकर जा रहा है.
मिली जानकारी के बाद ब्रहमपुरा थाने की पुलिस ने ब्रहमपुरा के चांदनी चौक के समीप घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी और जैसे ही युवक चांदनी चौक पर बस से उतरकर दूसरे बस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था इस दौरान वहां अलर्ट पुलिस टीम ने उसे धर दबोच लिया. जिसका मजिस्ट्रेट की निगरानी में गिरफ्तार किए गए चरस तस्कर की तलाशी ली गई तो उसके पास से पांच पांच सौ ग्राम का 10 पैकेट बरामद हुआ. जिसमें चरस रखा हुआ पाया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने उस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने ले आई. गिरफ्तार तस्कर से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो तस्कर ने बताया कि वह नेपाल से रक्सौल के रास्ते चरस की खेप को लेकर पटना को जा रहा था.
पूरे मामले पर ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति काला रंग का शर्ट पहने हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर जा रहा है. उसके बाद पुलिस ने चांदनी चौक पर घेराबंदी करके उक्त युवक को बस उतरते ही अपने कब्जे में लिया और 5 किलो चरण उसके पास से बरामद किया गया है जो नेपाल का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्तार चरस तस्कर से पूछताछ के आधार पर जिसको सप्लाई देनी थी उसकी तलाश में जुट गई है.
इनपुट - मणितोष कुमार