`सांसद-विधायक के घर जाकर बैठे, उन्हें क्षेत्र में घुसने ना दें`, BPSC छात्रों से बोले पप्पू यादव
Pappu Yadav News: पटना में धरने पर बैठे छात्रों से पप्पू यादव ने कहा कि आप लोगों को अपने परिवार वालों से कहना चाहिए कि सांसद-विधायक के आवास के बाहर बैठ जाए. उन लोगों को क्षेत्र में घुसने न दें.
Pappu Yadav: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव 23 दिसबंर, 2024 दिन सोमवार को पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. अभ्यर्थियों के पास पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी का रीएग्जाम होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर अभ्यर्थियों के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो वह खुद बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ धरना पर बैठ जाएंगे.
बीपीएससी (BPSC) आंदोलित छात्रों से पप्पू यादव कहा कि अपने-अपने सांसद-विधायक (MP-MLA) के आवास के सामने जाकर धरना पर बैठे जाए. उन्हें क्षेत्र में घुसने ना दें. उन्होंने कहा कि सांसद-विधायक सदन में छात्रों के मुद्दे पर सदन क्यों नहीं बंद करते हैं. हल्की-हल्की बातों पर सदन बंद होता है, जब आपके मुद्दे होते है तो चर्चा नहीं होने देते हैं.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि जो लोग इतनी बड़ी ताकत में हैं, चाहे जिस दल के हो, उनको चाहिए था कि बच्चों के साथ पूरी ताकत बैठना. ये दुनिया का सबसे बड़ा मुद्दा है. छात्र से बड़ा मुद्दा कोई नहीं हो सकता है. शिक्षा भारत का अहम मुद्दा है.
यह भी पढ़ें:बर्थडे के दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ रात भर धरने पर बैठे सांसद पप्पू यादव
बता दें कि बिहार में 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने की अफवाह फैली थी, जिसके बाद सैकड़ों अभ्यर्थियों ने विरोध किया था. अभ्यर्थियों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. हालांकि, बीपीएससी ने दावा किया है कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोग असामाजिक तत्व थे. ध्यान दें कि बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा देने वाले 5,000 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें:बिहार में 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी गन्ने की कीमत, गंडक किनारे खुलेंगे डिग्री कॉलेज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!