बर्थडे के दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ रात भर धरने पर बैठे पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, बोले- रद्द हो परीक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2572323

बर्थडे के दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ रात भर धरने पर बैठे पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, बोले- रद्द हो परीक्षा

Pappu Yadav: अपने जन्मदिन के मौके पर पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ रात को धरने पर पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया. पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों को आह्वान किया कि रजाई में रहते क्रांति नहीं होगी. इसके लिए बाहर निकलना पड़ेगा. 

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे.

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्रों को अब पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का साथ मिला है. पप्पू यादव सोमवार की देर रात पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे और छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए. खास बात यह है कि पप्पू यादव का आज बर्थडे है. 

READ ALSO: बिहार में 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी गन्ने की कीमत, गंडक किनारे खुलेंगे डिग्री कॉलेज

सांसद पप्पू यादव पीटी परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, "बिहार सरकार और बीपीएससी होश में आओ. छात्र हित में यह परीक्षा रद्द करो. एग्जाम माफिया के चंगुल से बाहर आओ. ये बेटियां इस भीषण ठंड में धरना पर बैठी थीं. मैं कैसे घर में रज़ाई में सो जाता? साथियों रज़ाई से निकलें, तभी क्रांति होगी."

एक अन्य एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, "सोमवार रात 12 बजे से बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना पर हूं. लड़ाई अनवरत जारी रहेगी. लुटेरों एग्जाम माफिया को सजा दो, परीक्षार्थियों को न्याय दो. कुंभकर्णी सरकार नींद से जागो."
इससे पहले सोमवार की शाम भी सांसद धरना स्थल पहुंचे थे और छात्रों की मांगों का समर्थन किया था. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है.

उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था.

READ ALSO: 'जब उन्हें वोट लेना था, तब...', भागलपुर एयरपोर्ट बयान देकर फंस गए सम्राट चौधरी?

हालांकि, बीपीएससी ने दावा किया कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोग असामाजिक तत्व थे. हालांकि बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा देने वाले 5,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है.

छात्र परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं.

-आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news