पटना: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले दिनों बिहार समेत देश के कई राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की थी. एनआईए के इस एक्शन को लेकर शनिवार को पीएफआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किया. इसी दौरान महाराष्ट्र के पुणे में कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने की खबरें सामने आईं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवानंद तिवारी ने प्रदर्शनकारियों को कह डाली ये बात
एनआईए के इस एक्शन के खिलाफ पुणे में प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कुछ ऐसा कह दिया कि सियासत गरमा गई है. शिवानंद तिवारी ने कहा, कि 'ये सिर्फ प्रोटेस्ट का इजहार है और ऐसा नहीं है कि जिसने ये नारा लगाया वो पाकिस्तान जाने के लिए तैयार है या कह दीजिए तो पाकिस्तान चला जाएगा. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए पीएफआई के प्रदर्शन पर और नारेबाजी पर टिप्पणी की.



इन प्रदर्शनकारियों के कारण खामियाजा उठा रहा भारत
शिवानंद ने कहा कि उनका प्रोटेस्ट करने का तरीका है और ये उनका अपना मसला है इस पर टिप्पणी करना सरासर गलत है. आप इस पर जवाब क्या दे रहे हैं चुन-चुनकर मारेंगे. इसी वजह से दूसरे देशों में भारतवंशियों को खामियाजा उठाना पड़ रहा है. जिन-जिन देशों में वो हैं उनके खिलाफ नफरत का इजहार होने लगा है.


इस तरह का बयान करना है गलत
बता दें कि इस मामले पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश के मान-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचे उसमें हमलोग साथ रहते हैं. एक तरह से उन्होंने कह दिया कि आरजेडी का इस तरह का बयान कहीं से सही नहीं है. हालांकि मैंने यह बयान सुना नहीं है लेकिन अगर उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो यह सरासर गलत है. भारत में हैं तो देश के हित और भारत के ही नारे लगने चाहिए.


ये भी पढ़िए- उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंदिर में चप्पल पहनकर की पूजा-अर्चना, विपक्ष ने साधा निशाना