PM Modi Bihar Visit: 3 दिन में दूसरी बार बिहार आ रहे PM मोदी, देखें दरभंगा AIIMS के अलावा क्या-क्या मिलने वाला है?
PM Modi Bihar Tour: बिहार दौरे पर पीएम मोदी 12 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का तोहफा देने वाले हैं. बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि चम्पारण के लिए कल दिन ऐतिहासिक होगा.
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार (13 नवंबर) को बिहार के दौरे पर रहेंगे. पीएम बीते 3 दिनों में दूसरी बार बिहार पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरान दरभंगा एम्स समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, साथ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी इस दौरे के दौरान बिहार को 12 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी कल 10 बजे दरभंगा से पूर्व मध्य रेलवे को बड़ी सौगात देंगे, जिसमें पश्चिमी चम्पारण के कुमारबाग चनपटिया साठी रेल लाइन का दोहरीकरण का सौगात मिलने वाला है. यह योजना 192 करोड़ की है. तो वहीं हरिनगर भैरोगंज रेल लाइन दोहरीकरण का सौगात मिलेगा, जो 140 करोड़ का है.
पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल ने आज कुमारबाग स्टेशन का निरीक्षण किया. सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम चम्पारण को रेलवे के क्षेत्र में बड़ी सौगात दिए हैं. उन्होंने कहा कि चम्पारण के लिए कल दिन ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम की तैयारी में युद्धस्तर पर मोर्चा संभाल रहे भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि दिल्ली के बाद सबसे बड़ा एम्स दरभंगा में बन रहा है. इसके साथ ही एक बाइपास रेलवे स्टेशन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले के झंझारपुर से लौकहा नई बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन भी प्रधामनंत्री के हाथों किया जाएगा. साथ ही घोघरडीहा स्टेशन पर सहरसा-आनंद विहार-सहरसा विशेष गाड़ी का ठहराव भी होगा.
ये भी पढ़ें- Belaganj: बेलागंज में वोटर को नोट बांट रहा था RJD नेता, पुलिस ने नकदी के साथ धरा
सरकारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए दरभंगा में 1,260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले एम्स की आधारशिला रखेंगे. इसमें एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी. इस दौरान पीएम मोदी, बिहार में करीब 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. पीएम ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर अररिया से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के गलगलिया तक एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा. इसके अलावा पीएम मोदी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 4,020 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!