पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा.''आज एक तरफ कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां हैं, जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी और एनडीए है, जिसके नेतृत्व में विकसित भारत और खुशहाल भारत का निर्माण हो रहा है.'' संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा,''जो नौकरी के लिए बिहार के युवाओं की जमीन लिखवा ले, वो कभी बिहार का भला नहीं कर सकते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अब बिहार में जमकर सियासत हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजद ने कहा कि हम तो परिवारवाद पर प्रहार सुनने के लिए बेक़रार थे लेकिन प्रधानमंत्री जी वही घिसा पिटा कैसेट बजाकर फिर से चले गए. तेजस्वी यादव नौकरी पुरुष रोजगार पुरुष के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. आपने नौकरी पर रोजगार पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. नमामि गंगे का क्या हुआ? इस स्मार्ट सिटी का क्या हुआ? बुलेट ट्रेन कहां है ? प्रधानमंत्री जी आज तो आपने हद कर दिया जिस जगह से आप भाषण कर रहे थे वहां परिवारवाद नहीं दिखा. पुराना कैसेट बजा देने से जनता इस बार आपको वोट नहीं देगी. बिहार में NDA का शासन काल और केंद्र में भाजपा का शासनकाल को जनता तराजू पर तौलेगी और तेजस्वी यादव के 17 महीने का कार्यकाल उस पर भारी है


वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछे और कहा कि मोदी जी आख़िर किस नाम की बात कर रहे हैं कि विश्व स्तर पर उन्होंने भारत का नाम ऊंचा किया है. भारत के 80 करोड़ लोग हाथ में कटोरा थामने के लिए विवश है. मोदी जी यह भी बताएं कि भारत के लोग गरीबी से त्रस्त हैं. विकास का सूचकांक है उसमें 191 देशों की सूची में 132 वें पायदान पर है. भारत बदहाली की ओर जा रहा है और मणिपुर की घटना अभी तक पूरे देश में चर्चित है.


वहीं जनता दल यूनाइटेड ने अपने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा की प्रधानमंत्री जी आज आए हैं प्रचार प्रसार शुरू हुआ है हम लोग स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री ने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की है. सच्चाई यह है कि नीतीश कुमार ने बिहार को संभाला और आगे बढ़ाया है. बिहार को लालू यादव ने जंगलराज बना रखा था किडनैपिंग की फैक्ट्री बना रखी थी. उससे निकालकर नीतीश कुमार ने अगले पायदान पर खड़ा करने की कोशिश की है.


इनपुट- सन्नी


ये भी पढ़ें- PM Modi Jamui Rally: 'आटे के लिए तरसने वाले देश के आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे', PM मोदी की जमुई रैली में पाकिस्तान की एंट्री