PM Modi Jamui Rally: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत को कमजोर और गरीब देश माना जाता था. छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे.
Trending Photos
PM Modi Jamui Rally: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. अपनी जमुई रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उनके हमले से कोई नहीं बचा, लेकिन सबसे ज्यादा निशाने पर राजद पार्टी रही. प्रधानमंत्री ने जनता को राजद के शासनकाल में फैले जंगलराज से लेकर लालू यादव के भ्रष्टाचार तक सारी बातें याद दिलाईं. भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद तक के मुद्दों पर पीएम ने विपक्ष को घेरने की कोशिश की. जमुई रैली से प्रधानमंत्री ने इस लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री भी करा दी. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 10 साल पहले छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे, तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी.
पीएम मोदी ने कहा, अब ऐसे नहीं चलेगा. भारत वहीं महान पाटलिपुत्र और मगध वाला भारत है, भारत वहीं चंद्रगुप्त मौर्य वाला भारत है. आज का भारत घर में घुसकर मारता है. पीएम मोदी ने कहा, दुनिया देख रही है कि केवल 10 साल में भारत की साख और हैसियत में कितना इजाफा हुआ है. आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. चंद्रमा के जिस कोने पर कोई नहीं पहुंचा था, वहां हमारा चंद्रयान और हमारा तिरंगा पहुंच गया है. भारत जब जी 20 की मीटिंग करता है तो दुनिया उसकी उसकी चर्चा करती है. पीएम मोदी ने कहा कि यह सब आपके एक वोट की ताकत से यह सब संभव हुआ है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav: 2019 के बाद पहली बार चिराग ने नीतीश कुमार के साथ चुनावी मंच किया शेयर, देखें जमुई रैली में क्या बोले?
पीएम मोदी ने जमुई की रैली की शुरुआत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान को याद किया. उन्होंने कहा, आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है. हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों, वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म विभूषण से सम्मानित रामविलास जी हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने कहा, मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान को पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं. बिहार में नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, एनडीए गठबंधन बिहार को बहुत ही परिश्रम से एक बड़े कलकल से बाहर निकालकर लाया है. हमारे नीतीश बाबू की इसमें बड़ी भूमिका रही है. अब समय आ गया है कि बिहार और तेज गति से विकास करे. इसलिए 2024 का चुनाव बिहार और भारत के भविष्य के लिए बहुत निर्णायक है. यह चुनाव विकसित बिहार के सपनों को पूरा करने का चुनाव है. यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने का चुनाव है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav: नीतीश कुमार ने जमुई रैली में पीएम मोदी का किया स्वागत, कहा- 'अब इधर-उधर नहीं होंगे...'
पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर हमला करते हुए लोगों को उनके दौर की सरकारों की याद दिलाई. उन्होंने कहा, जमुई राजद के जंगलराज का भुक्तभोगी है. इसकी पहचान नक्सलवाद से होती थी. सरकार की योजनाएं यहां पहुंचती ही नहीं थी. नक्सली यहां सड़के ही नहीं बनने देते थे. इसका नुकसान यहां के गरीब मजदूर और किसानों को होता था. आज वही जमुई विकास के हाइवे पर तेज रफ्तार से चल रहा है. उन्होंने लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर कहा, रेलवे में धरती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते. रेल मंत्री हमारे नीतीश बाबू भी थे. आज तक कोई शिकायत नीतीश बाबू के खिलाफ शिकायत नहीं आई. और इन लोगों ने गरीबों की जमीन छीन ली. घमंडिया गठबंधन की सरकारों के समय खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं पर आज पूरे बिहार ही नहीं देश भर के लोग वंदेभारत ट्रेनों में सफर कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने जमुई की रैली में अपने काम गिनाते हुए कहा, केंद्र के प्रयास से यहां बिहार में गरीबों को 37 लाख पक्के घर मिले हैं. आज बिहार के गरीब 9 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन मिल रहा है. यह मोदी की गारंटी है कि अगले 5 साल तक राशन मिलता रहेगा. बिहार में 84 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड भी बने हैं. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार इंसानों की सेवा तो कर ही रही है, हमने पशुधन की भी उतनी ही रक्षा करने का तय किया है. केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को खुरपका बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया है.