Politics On Mai-Behan Maan Yojana: जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सभी दल जनता के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर 'माई-बहिन मान योजना' की घोषणा की. उन्होंने वादा किया है कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को प्रति महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. तेजस्वी यादव की 'माई-बहिन मान योजना' पर अब राजनीति शुरू हो गई है. सत्तापक्ष के सभी दलों ने तेजस्वी के वादे पर निशाना साधा है. एनडीए नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव चाहे कुछ भी कर लें लेकिन लालू परिवार को अब सत्ता हासिल नहीं होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति कमिटमेंट नहीं बल्कि इंटरटेनमेंट है. वो हवाई संस्कृति वाले शहजादे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाओं की इतनी चिंता थी तो अपने 15 साल के शासनकाल में यह घोषणा क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि तेजस्वी भूल गए हैं, लेकिन बिहार की जनता नहीं भूली है कि इनका परिवार महिलाओं के बारे में कैसी सोच रखता है. अभी हाल ही में इनके पिताजी के एक बयान में वो झलक दिखाई दी थी. दूसरे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने लालू प्रसाद यादव के 15 साल देखा हैं. कैसे उन्होंने लोगों को लूटा, 950 करोड़ का चारा घोटाला किया. नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लिखवाने का काम किया. बिहार की जनता किसी भी हालत में लालू परिवार को बिहार की सत्ता नहीं देगी.


ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की यात्रा का तीसरा चरण आज से, सुपौल में कार्यकर्ताओं का भरेंगे जोश


वही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुझे लगता है कि तेजस्वी यादव यह घोषणा 2040 के लिए की है. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी सरकार एनडीए की है. यह कल्याणकारी सरकार सभी के लिए सोचती है. तेजस्वी जी को सोचने की जरूरत नहीं है, उन्हें घूमने की जरूरत है. तेजस्वी के वादे पर जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी तंज कसा है. ललन सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव पहले यह बता दें कि जब उनके माता-पिता की सरकार थी तो कौन सी योजना लाए थे? ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बिहार को वहां लाकर खड़ा कर दिया था, जहां लोग बिहारी कहलाने पर शर्म महसूस करते थे.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!