Prashant Kishor On Rahul Gandhi: देश में पिछले कुछ दिनों से नीट पेपर लीक को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. सड़क से सदन तक में मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति अधिभाषण पर चर्चा के दौरान ही इस मुद्दे को उठा दिया था. जिसको लेकर अब राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. पीके ने कहा कि आप कई लोगों ने हमसे सवाल पूछा कि मैं पेपर लीक पर बोलता क्यों नहीं हूं? मैं पेपर लीक पर नहीं बोलूंगा, मुझे आप राहुल गांधी समझते हैं? मैं जानता हूं छात्र जीवन जीने में कितना कष्ट होता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद चौथी टोला में पत्थर मस्जिद के लॉज में 2 बरस रहा हूं. टिफिन का दाल-रोटी खाया हूं. समोसा खाना हो या चाय पीना इसके लिए सड़क के किनारे लाइन में खड़े रहे हैं, मुझे पता है यह कितना पीड़ादायक होता है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पेपर लीक मामले में खूब गरज रहे नेताओं पर तंज कसते हुए पीके ने कहा कि ये जो नेता खड़ा होकर कह रहे हैं कि पेपर लीक हो गया और आपको लग रहा है कि यही मेरा रहनुमा है. ये मेरा भाग्य सुधारेगा, तो आप गलत सोच रहे हैं. अभी कुछ महीने पहले राजस्थान में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुआ. उस राज्य में किसकी सरकार थी? प्रशांत किशोर ने कहा कि उस राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. भाजपा वाले अभी आए हैं. इन्होंने NTA बनाया है, कुछ दिन पता चला कि 4 सेंटर से सभी टॉपरों के नाम आ गए. बिहार में तो इसका कोई सेन्टर ही नहीं था. तो कैसे रोजगार मिलेगा, आप मुझे बताएं?


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव का 'P' का फैक्टर, 2020 में पुष्पम प्रिया तो 2025 में प्रशांत किशोर की एंट्री



पटना के बापू सभागार में आयोजित जन सुराज युवा संवाद कार्यक्रम में पीके ने अपनी पार्टी बनाने का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि करीब एक करोड़ सदस्य 2 अक्टूबर को गांधी जयंती को मौके पर जन सुराज की नींव रखेंगे. पहले दिन 1.50 लाख लोगों को पदाधिकारी नामित करने के साथ शुरुआत करेगी. राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना ही उन पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के युवा 10वीं फेल लोगों के नेतृत्व में काम नहीं करना चाहते हैं. पीके ने कहा कि अब लालू, नीतीश और भाजपा के 30 साल के शासन से मुक्ति का समय आ गया है. प्रदेश की जनता को इनसे मुक्ति दिलाने के लिए हम एक पार्टी बना रहे हैं.