Prashant Kishor Health Update: बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत खराब होने के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों की ओर से जारी हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक, पीके की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है. इस कारण से उन्हें मंगलवार (7 जनवरी) की शाम को अस्पताल के ICU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टर ने कहा कि हम उन्हें (प्रशांत किशोर) खाना खाने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वह अपने निर्णय पर कायम हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेदांता के डॉ. रवि शंकर बताया कि प्रशांत किशोर की हालत चिंताजनक है. उनसे खाना खाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वो अपना अनशन नहीं छोड़ रहे हैं. फिलहाल, स्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा और उन्हें आईवी के जरिए न्यूट्रिशन दवाइयां दी जा रही हैं. डॉ. रवि शंकर ने कहा कि अगर अनशन जारी रहेगा तो शरीर में कीटोन बॉडीज बनती है, जिससे बॉडी पर इफेक्ट होता है. आगे चीजें कॉम्प्लिकेटेड हो सकती हैं.


ये भी पढ़ें- '25 हजार के मुचलके पर रिहा हुए हैं प्रशांत किशोर...', क्या झूठ बोल रहे थे पीके?


पटना में पीके के ऊपर एक और केस दर्ज हुआ है. पीके पर अब कोर्ट परिसर में हंगामा करने और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने और कोर्ट व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है. पीके अलावा 200 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस घटना में पुलिस के एक जवान का हाथ भी इस दौरान टूट गया था. पीरबहोर थाने के थानेदार अब्दुल हलीम के बयान पर यह केस दर्ज हुआ है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!