Patna: बिहार में बाढ़ से हाहाकर मचा हुआ है. बिहार के अधिकांश हिस्सों में जल त्रासदी दिखाई दे रही है. लोग परेशान हैं, वह अपना घर छोड़कर दूसरे स्थान पर जाने को मजूबर हैं. बाढ़ से पीड़ित लोग सरकार के सहारे के लिए मजबूर हैं. इन सबके बीच राज्य में बाढ़ को लेकर सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष के सबसे बड़े नेता तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर की पार्टी ने तंज सका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजद नेता तेजस्वी यादव के बाढ़ में बिहार से बाहर रहने पर पोस्टर लगाया है. पोस्टर लगाकर जोरदार हमला किया है. जनसुराज पार्टी की नेत्री अपर्णा यादव के की तरफ से बिहार की राजधानी पटना के अलग-अलग चौक चौराहों पर पोस्टर लगवाया गया है. पोस्टर पर लिखा है- पूरा बिहार डूब रहा है, बिहार का राजकुमार दुबई घूम रहा है. 


यह भी पढ़ें:आम्रपाली की पिटाई करने वाले अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 5 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं


बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी बिहार से बाहर विदेश में हैं. बिहार में बाढ़ को लेकर ट्वीट कर सवाल उठा रहे हैं, जिस पर बीजेपी पहले से ही हमलावर है. बीजेपी लगातार तेजस्वी यादव के दुबई जाने पर सवाल उठा रही है और निशाना साध रही है. अब बीजेपी की राह पर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी चल पड़ी है और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.


बता दें कि बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ से बेहाल हैं. बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित सीतामढ़ी जिले में डूबने से छह लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के 12 जिलों में बाढ़ पीड़ितों का हाल बेहाल है. बेतिया के बैरिया प्रखंड के पखनाहा डुमरिया के एक नंबर वार्ड से आठ नंबर वार्ड डूबा हुआ है. पूरा गांव जलमग्न है, लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए है. बांध पर रहने को मजबूर है, घर डूब चुके है. 


रिपोर्ट: निषेद कुमार


यह भी पढ़ें:क्यों सबसे अलग दिखते हैं खेसारी लाल यादव? ये भक्ति सॉन्ग बताने के लिए काफी