Amrapali Sinha News: फिल्म प्रोड्यूसर की पत्नी के साथ बेरहमी से पिटाई मामले में घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित दंपति का कहना है कि कार्रवाई नहीं होने की वजह से वह लोग डर के साए में जी रहे हैं.
Trending Photos
Saharsa News: बिहार की सहरसा पुलिस अभी तक फिल्म प्रोड्यूसर की पत्नी के साथ बेरहमी से पिटाई मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से आम्रपाली सिन्हा की पिटाई करने वाले आरोपी बाहर हैं. घटना सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के कायस्थटोला वार्ड नम्बर - 33 में घटी थी. पीड़ित महिला आम्रपाली के पति फिल्म प्रोड्यूसर अमृत सिन्हा का कहना है कि बीते 30 सितंबर को उसकी पत्नी जब घर पर अकेली थी तो घर के सदस्यों ने उसको जमीन पर घसीट कर बेरहमी से पीटा था. इतना ही नही आरोपियों ने घर मे घुसकर सिसिटीवी कैमरा सहित घर के अन्य सामानों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
वहीं, पिटाई का वीडियो घर मे लगे CCTV में भी कैद हुआ था, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला को जमीन पर घसीटा जा रहा है. पीड़ित महिला के पति का कहना है कि घटना के बाद सदर थाना में उनका मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इस वजह से मैं और मेरी पत्नी डर के साए में जी रहे है. पीड़ित महिला के पति का कहना है कि पांच दिनों से दोनों पति - पत्नी अस्पताल में हैं. वापस घर जाने में उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है.
हालांकि, बीते 30 सितंबर को महिला के साथ हुई मारपीट को लेकर पुलिस का कहना है कि महिला और उनके पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:प्लीज! बुजुर्ग इस गाने को देखने से बचिए, शर्मिंदा करने वाला हर सीन
बता दें कि सहरसा के रहने वाले अमृत सिन्हा जोकि मुंबई में रहकर फिल्म एवं सीरियल बनाने का काम करते हैं. वह बीते 30 सितंबर को बाहर गए हुए थे. इसी दौरान उनकी पत्नी अपने ससुराल में थी, इसी बीच फिल्म प्रोड्यूसर अमृत सिन्हा के बीमार पिता का निधन हो गया था. जब इसकी जानकारी उनकी पत्नी आम्रपाली सिन्हा ने दिया तो उनके पति ने वीडियो कॉल से अपने पिता को दिखाने कहा. जब उसकी पत्नी वीडियो कॉल से मृत पिता को दिखाने गई तो महिला के ससुराल वालों ने मोबाइल छीनकर उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें:क्यों सबसे अलग दिखते हैं खेसारी लाल यादव? ये भक्ति सॉन्ग बताने के लिए काफी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!