Prashant Kishor Profile: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने आज (सोमवार, 6 जनवरी) सुबह-सुबह गिरफ्तार कर लिया है. वे बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. आज अहले सुबह गांधी मैदान में पुलिस पहुंची और पीके को जबरन उठाकर अपने साथ ले गई. जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब पीके को कोर्ट में पेश करके जेल भेजने की तैयारी कर रही है. उनपर बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने और पटना की शांति-व्यवस्था भंग करने को लेकर FIR दर्ज हुई थी. कहा जा रहा है कि पुलिस ने पीके को इसी मामले में गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा पीके पर गांधी मैदान में बिना इजाजत के अनशन करने का आरोप है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने कई बार प्रशांत किशोर को गांधी मैदान खाली करने का नोटिस भेजा था, इसके बावजूद वे गांधी मैदान में डटे हुए थे. यहां पांच दिनों तक उनका अनशन चला और उसके बाद आज सुबह-सुबह पुलिस ने कार्रवाई कर दी. पुलिस ने पीके के साथ कुछ प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया है. पिछले 5 घंटे से पुलिस उनको लेकर पटना के आसपास घूम रही है.


ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर को पुलिस ने रात 4 बजे क्यों हिरासत में लिया, जानें कारण


बता दें कि भारतीय राजनीति में इंट्री करने से पहले पीके ने 8 वर्षों तक संयुक्त राष्ट्र के लिए काम किया है. इसी दौरान उनकी मुलाकात गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की टीम के सदस्यों से हुई. 2013 में  इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी यानी I-PAC  बनाई और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कैंपेन किया. बीजेपी से मोहभंग होने के बाद वो नीतीश कुमार के करीब आए और उनके लिए काम किया. 2015 का बिहार चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें जेडीयू का उपाध्यक्ष बना दिया था. हालांकि, जेडीयू से बड़ी जल्दी ही उनका मोहभंग हो गया.


ये भी पढ़ें- 'सरकार से मिलीभगत थी...', देखें प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर RJD-BJP क्या बोली?


इसके बाद वे अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी और एमके स्टालिन जैसे नेताओं को चुनाव जितवाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर ने पिछले साल 2 अक्टूबर को अपनी नई पार्टी 'जन सुराज' को लॉन्च किया था. महज 95 दिनों की पॉलिटिक्स ने वे हवालात पहुंचने वाले हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!