`जिसके मय्यत में भी जाना गवारा नहीं था, आज...`, हिना शाहब के RJD में शामिल होने पर प्रशांत किशोर का तंज
Bihar Latest News: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने हिना शहाब के राजद में शामिल होने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिसके मय्यत में भी जाना इनको गवारा नहीं था, आज ये उन्हीं के पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
Bihar Politics: बिहार की राजानीति इन दिनों 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के ईर्द गिर्द ही घुम रही है. सभी सियासी दल इन सीटों को फतह करने की जुगत में लगे हैं. इस बीच 27 अक्टूबर, 2024दिन रविवार को दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बेटे और पत्नी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है. अब इस पर विरोध लगातार हमला बोल रहे हैं. राज्य में नई पार्टी बनी जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी हिना शहाब पर तंज किया.
हिना शाहब के RJD में शामिल होने पर प्रशांत किशोर का तंज कसा. उन्होंने कहा एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया, इसलिए एक ऐसे परिवार को आज राजद ने शामिल कराया है, जिसके मय्यत में भी जाना गवारा नहीं था. उस पार्टी में ये लोग शामिल हो गए.
प्रशांत किशोर ने आगे कि हमें आपका वोट नहीं चाहिए आपका लड़का चाहिए. मैं गांव-गांव घूमकर कहा हूं कि आप लोगों को मैं अपने पैसे से चुनाव लड़ाऊंगा. आपके बेटे को राजनीति ट्रेंनिंग दूंगा और समय आने पर चुनाव भी लड़ाऊंगा.
यह भी पढ़ें:छठ पर कोई कोताही नहीं चाहते CM नीतीश, घाटों का खुद किया निरीक्षण, देखें तस्वीरें
बता दें कि बिहार के बाहुबली दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए. साथ में उनकी मां ने भी राजद का दामन थाम लिया. इस दौरान तेजस्वी यादव, राजद अध्यक्ष लालू यादव भी मौजूद थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के बाद से ही लालू यादव ने शहाबुद्दीन परिवार के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश शुरू कर दी थी. कुछ महीने पहले ही लालू यादव और तेजस्वी यादव ने हिना शहाब से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें:'मेरे पति जीवित नहीं, इसलिए अंसारी ने...', मंत्री के बयान पर रो पड़ीं हेमंत की भाभी!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!