Bihar Politics: क्या फिर टूटेगा बिहार? अब राबड़ी देवी ने सदन में मिथिलांचल राज्य बनाने की मांग उठाई
Demand For Mithilanchal State: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सदन में मिथिलांचल राज्य की डिमांड करके बड़ा दांव चल दिया है. अब नीतीश कुमार सरकार के पास इस मुद्दे का जवाब देना आसान नहीं होगा.
Rabri Devi Demanded Mithilanchal State: राजद ने मिथिलांचल राज्य बनाने की मांग को लेकर नया दांव चल दिया है. बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने आज (बुधवार, 27 नवंबर) सदन में बिहार को तोड़कर अलग मिथिलांचल राज्य बनाने की मांग को उठाया. मिथिलांचल राज्य बनाने की मांग को लेकर राबड़ी देवी ने सदन में कहा कि वह लोग मोदी जी को बधाई दे रहे थे कि मैथिली भाषा शामिल हुआ है. ठीक है हम भी खुश हैं. शामिल होना चाहिए, लेकिन मिथिला राज्य बनाना चाहिए.
बता दें कि मिथिला क्षेत्र उत्तर बिहार का इलाका है, जहां मैथिली भाषा बोली जाती है. यहां के लोग लंबे समय से मिथिला को अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं. इतिहास के पन्नों को पलटकर देखा जाए तो मिथिला राज्य की मांग पहली बार 1912 में की गई थी. इसके बाद 1921 में महाराजा रामेश्वर सिंह के द्वारा मांग की गई, लेकिन पहली बार मिथिला राज्य के लिए आंदोलन 1952 में हुआ, जिसके बाद से ये मामला बार-बार तूल पकड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- 'इमामगंज में प्रचार करने क्यों नहीं गए थे?' आनंद मोहन और चिराग पासवान में हुई भिड़ंत
करीब दो साल पहले मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के नेतृत्व में दिल्ली के जंतर-मंतर पर इस मांग को लेकर आंदोलन किया गया था. यह पहली बार था जब मिथिलांचल राज्य के आंदोलन में दिल्ली में इतना बड़ा आंदोलन हुआ हो. इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी शामिल हुए थे. मैथिली भाषी लोगों की संख्याबल की बात की जाय तो 7 करोड़ से अधिक लोगों का अस्तित्व से जुड़ा हुआ है. मैथली भाषा भी संविधान के अष्टम अनुसूची में दर्ज है. वहीं मिथिलांचल वासियों का कहना है कि कोई भी सरकार की ओर से योजना-परियोजना आती है तो उसको मगध में दे दिया जाता है. मिथिलांचल में जो विकास के काम होने चाहिए, वह भी नहीं हो रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!