Bihar Politics: `लालू यादव को मिले भारत रत्न...`, RJD की मांग पर JDU ने कह दी बड़ी बात
Bihar Politics: राजद की ओर से लालू यादव को भारत रत्न देने की डिमांड को लेकर जेडीयू और बीजेपी ने तंज कसा है, जबकि कांग्रेस ने इस मांग का समर्थन किया है.
RJD Demand Bharat Ratna For Lalu Yadav: बिहार में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बीच राजद के एक पोस्टर की काफी चर्चा हो रही है. पटना की गलियों में लगे इन पोस्टरों में राजद अध्यक्ष लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग की गई है. आरजेडी की इस डिमांड पर सियासत शुरू हो गई है. आरजेडी की इस मांग पर जेडीयू ने तंज कसा है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव खुद ईडी-सीबीआई के रत्न हैं. नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव कैदी नंबर 3351 हैं, होटवार जेल रत्न हैं. बेशुमार दौलत के रत्न हैं. वहीं कांग्रेस ने आरजेडी की मांग का समर्थन किया है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने तो यहां तक कह दिया कि कर्पूरी ठाकुर के बाद, अगर सामाजिक बदलाव का दूसरा नाम कोई है, तो वह लालू यादव हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार भी लालू यादव के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और दिवंगत रामविलास पासवान भी राजद अध्यक्ष को कॉपी करते रहे हैं. बीजेपी ने भी राजद की डिमांड का विरोध किया है. बीजेपी ने इस पर तंज कसते हुए राजद से पूछा कि क्या बिहार की कई पीढ़ियों को गर्दिश में धकेलने के लिए भारत रत्न दिया जाए? बीजेपी के प्रवक्ता नीरज सिंह ने पूछा कि क्या बिहार की कई पीढ़ियों को बेघर बार करने के लिए भारत रत्न दिया जाए?
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ किशनगंज में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला?
बीजेपी नेता ने आगे पूछा कि क्या बिहार में अंधकार का साम्राज्य फैलाने के लिए भारत रत्न चाहिए? क्या राज्य के उद्योगों पर ताला लगवाने के लिए भारत रत्न की मांग है? क्या अपहरण को उद्योग का दर्जा दिलवाने के लिए भारत रत्न दिया जाए? क्या उद्योगपतियों को बिहार से बाहर खदेड़ने के लिए भारत रत्न चाहिए? या क्या दर्जनों नरसंहार करवाने के लिए भारत रत्न की मांग है? बता दें कि लालू यादव को भारत रत्न देने की डिमांड वाले ये पोस्टर राजद दफ्तर के बाहर और पटना के चौक चौराहे पर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों को राजद के अनुसूचित जाति के प्रदेश सचिव रंजीत रजक ने लगवाया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!