RJD MLA Fateh Bahadur Singh Controversial Statement: राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक बार फिर से मंदिर पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड तथा मूर्खता की ओर ले जाता है. राजद विधायक ने कहा कि आज समाज में दो रास्ते हैं, लोग बच्चे को मंदिर में भेज या फिर स्कूल में. उन्होंने कहा कि मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करती है. जबकि स्कूल हमें तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता और जीवन में बदलाव की ओर ले जाता है. हमें अब चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजने की आवश्यकता है.  उन्होंने कहा कि यह मेरा कहना नहीं है, यह सावित्रीबाई फूले का कहना है और उन्हीं के कही बातों को वह पब्लिक के बीच रख रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजद विधायक ने कहा कि हम बहुसंख्यकों को किसी हिंदू धर्मग्रन्थ में हिंदू नहीं कहा गया है, हमें शूद्र कहा गया है. फतेह बहादुर सिंह ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने ब्राह्मणवाद की बात मानी उन्हें क्षत्रिय बना दिया. जिन लोगों ने उनकी सेवा की, उन्हें वैश्य बना दिया तथा जिन लोगों ने इनकी बातों को नहीं माना, उन सभी को इन लोगों ने शूद्र बना दिया. जबकि मानव मानव एक समान है और प्रत्येक मानव में मनुष्यता सर्वोपरि होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- क्या बिहार में महाराष्ट्र की तरह खेला करेगी BJP? अमित शाह के इस बयान पर सियासत गरमाई


बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजद की ओर से ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में राजद एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुस्लिमों को एकजुट होने की अपील की है. बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक 'विरोधी दल' मनोनीत होने के बाद ने कहा कि हमारे लोग चौक चौराहा पर खड़े रहते हैं, तो कुछ लोग कहते हैं कि मिया (मुस्लिम) लोगों का मन काफी बढ़ गया है. इसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं. जो हमारे दोस्त, पार्टी के आदमी हैं. वो लोग टुकुर-टुकुर सुनते हैं और चले आते हैं. इसीलिए जब तक आप इतिहास नहीं पढ़िएगा. जब तक आप अपने अध्यात्म को नहीं जानिएगा. जब तक आप अपने समाज को नहीं जानिएगा. तब तक आप ऐसी शक्तियों से नहीं जीत सकते हैं. जरूरत इस बात की है कि आप दुश्मन से ज्यादा तेज बनो. दुश्मन से आप ज्यादा चरित्रवान बनो. दुश्मन से ज्यादा आप कर्मठ बनो.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!