E-Cigarette Recovered: ई-,सिगरेट को वैपिंग भी कहते हैं. भारत के अलावा ब्राजील, ईरान और थाइलैंड समेत दुनिया के 34 देशों में ई-सिगरेट पर बैन है. इसके बावजूद बिहार के रक्सौल रेलवे स्टेशन पर इसकी बड़ी खेप पकड़ी जानी, चिंता का विषय है.
Trending Photos
E-Cigarette Recovered At Raxaul Railway Station: बिहार के पूर्वी चंपारण में रक्सौल स्टेशन पर लगभग 3 करोड़ की ई-सिगरेट बरामदगी मामले में पार्सल विभाग और RPF की घोर लापरवाही सामने नजर आई है. यह खबर ज़ी न्यूज़ पर चलने के बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में अब रेलवे ने रक्सौल स्टेशन के पार्सल इन्चार्ज को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही रक्सौल रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि अन्य लोगों पर भी जल्द ही गाज गिर सकती है. बताया जा रहा है कि जब्त ई-सिगरेट को कॉस्मेटिक समान के नाम पर दिल्ली के लिए बुक किया गया था. रेलवे पुलिस, पार्सल इन्चार्ज और स्टेशन मास्टर की ओर से बिना जांच-पड़ताल के पॉर्सल को स्टेशन पर रखा लिया गया था. पॉर्सल बुक कराने वाले व्यक्ति की पहचान रक्सौल के तुमड़िया टोला के निवासी लक्ष्मण प्रसाद के रूप में हुई है. वहीं दिल्ली में प्रदीप कुमार को यह सामना मिलना था.
ई-,सिगरेट को वैपिंग भी कहते हैं. मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के कई शेप में मिलते हैं. उदाहरण के लिए कुछ यूएसबी ड्राइव की तरह दिखते हैं और कुछ पेन की तरह दिखते हैं. ई-सिगरेट बेचने वालों का दावा है कि अगर आपको धूम्रपान छोड़ना या कम करना चाहते हैं तो आप ई-सिगरेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि भारत, ब्राजील, ईरान और थाइलैंड समेत दुनिया के 34 देशों में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया के सभी देशों से ई-सिगरेट को अन्य टोबैको उत्पादों की तरह ट्रीट करने और उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी की स्टडी में सामने आया है कि ई-वैपिंग से हार्ट अटैक का खतरा 19% तक बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- रक्सौल स्टेशन पर लगभग 3 करोड़ की ई-सिगरेट बरामदगी मामले में बड़ी कार्रवाई
बता दें कि ई-सिगरेट एक मशीन की तरह है जो सिगरेट, सिगार, पाइप, पेन या यूएसबी ड्राइव जैसा दिखता है. इसके अंदर जो लिक्विड पाई जाती है वह फ्रूटी या उससे फलों का सुगंध आ सकती है, लेकिन इसमें निकोटीन की मात्रा काफी अधिक हो सकती है. डॉक्टरों के मुताबिक, ई-सिगरेट, वेपिंग जैसे प्रोडक्ट फेफड़ों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. जिसके कारण EVALI जैसी खतरनाक बीमारी हो जाती है. भारत में बैन के बाद भी रक्सौल रेलवे स्टेशन पर करीब 3 करोड़ रुपये की ई-सिगरेट बरामद हुई है. कहा जा रहा है कि ई-सिगरेट पर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!