Bihar News: राजद एमएलसी सुनील सिंह की बिहार विधान परिषद से सदस्यता खत्म हो गई है. आचार समिति ने अपना रिपोर्ट पेश किया. इस रिपोर्ट में वह दोषी पाए गए,  जिसके बाद उनकी सदस्यता बिहार विधान परिषद से खत्म कर दी गई. राजद नेता सुनील सिंह पर यह कार्रवाई सीएम नीतीश कुमार की मिमिक्री करने पर की गई है. वहीं, राजद एमएलसी कारी सोहेब को अगले सत्र में 2 दिन के लिए निष्कासित किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल, बिहार विधान परिषद के उपसभापति और आचार समिति के अध्यक्ष रामवचन राय ने 25 जुलाई, 2024 दिन गुरुवार को राजद के मुख्य सचेतक डा. सुनील कुमार सिंह के खिलाफ बड़ा कदम उठाया था. उन्होंने राजद एमएलसी खिलाफ सदन पटल पर उनकी सदस्यता समाप्त करने का प्रतिवेदन रखा था. आचार समिति ने राजद के मुख्य सचेतक की सदस्यता समाप्त करने की अनुशंसा की थी. इसके बाद सुनील सिंह की विधान परिषद सदस्यता खत्म कर दी गई.



बता दें कि राजद नेता सुनील सिंह पर यह कार्रवाई सदन में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री का मिमिक्री कर मजाक उड़ाने के मामले में की गई है. यह मामला बजट सत्र के दौरान 13 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सदन में अशोभनीय व्यवहार से भी जुड़ा हुआ था. वहीं, भीष्म साहनी की मांग पर जांच समिति बनाई गई थी. जांच समिति ने वीडियो की जांच के बाद इसके आरोपों को सही पाया था.


रिपोर्ट: शिवम