पटना: RJD Meeting: राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर 18 जनवरी को पार्टी (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में बुलाई गई है. बैठक में कार्यकारिणी से जुड़े सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पटना के होटल मौर्य अशोक हॉल (लोकनायक जयप्रकाश नारायण सभागार) में बैठक होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में पार्टी की भविष्य की दिशा और चुनावी रणनीतियों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारि‍यों पर विचार किया जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने के खुले ऑफर दिए जाने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: राहुल-तेजस्वी के पीछे चलने को प्रशांत किशोर हुए तैयार, छात्र आंदोलन लीड करने को कहा


दरअसल राजद के अध्यक्ष ने बीते दिनों कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हुए हैं. वह साथ में आएं और काम करें. वह अगर महागठबंधन के साथ आना चाहते हैं तो आ जाएं. लालू यादव के इस बयान को लेकर प्रदेश की सियासत में चर्चा का बाजार गरम है.


उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए राजद और महागठबंधन के दरवाजे बंद हैं. हमने पहले भी कह दिया है कि नीतीश चाचा की विदाई तय है. वह 20 साल से मुख्यमंत्री हैं और काम करते-करते थक गए हैं. अगर खेत में एक ही बीज 20 साल तक बोया जाए तो फसल नहीं होती है. बिहार में नए बीज की सरकार नए साल में बनाई जाएगी, यह तय है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!