`समीक्षा बैठक में दोनों डिप्टी CM को नहीं पूछा गया`, RJD ने बीजेपी को सीधे निशाने पर रखा
Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने बीजेपी पर साधा निशाना है. साथ ही सीएम नीतीश कुमार को भी टारगेट पर रखा. राजद नेता ने कहा कि समीक्षा बैठक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम को नहीं बुलाया गया. बीजेपी जदयू के आगे बेबस दिखाई दे रही है.
Bihar News: राजद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर साधा निशाना है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में तीन नंबर पार्टी के सामने बीजेपी की कोई हैसियत नहीं है. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दोनों उपमुख्यमंत्री को एक्सप्रेसवे और हाईवे की समीक्षा बैठक में नहीं पूछा गया.
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि एक्सप्रेसवे और हाईवे की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया और समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग के मंत्री जो उपमुख्यमंत्री भी हैं विजय सिन्हा, उनको नहीं पूछा गया.
शक्ति यादव ने कहा कि दूसरे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी नहीं पूछा गया. दोनों उपमुख्यमंत्री हासिये पर थे और समीक्षा बैठक हो रही थी. बीजेपी कितनी मजबूर है की बैठक में बुलाया नहीं जाता है. बैठक में विभागीय मंत्री नहीं हो, इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता.
राजद ने कहा कि राज्यसभा सांसद संजय झा किस हैसियत से एक्सप्रेसवे और हाईवे की समीक्षा बैठक थे. अगर राज्यसभा सांसद की हैसियत से थे तो प्रस्तावित निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे और हाईवे जिन जिन इलाकों में पड़ता है. वहां के सांसद क्यों नहीं थे? प्राइवेट लिमिटेड है क्या? अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की बैठक हो रही थी और इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है.
यह भी पढ़ें:नीलकमल सिंह कुशवाहा भोजपुरी इंडस्ट्री के नए किंग! जानिए कहां के रहने वाले
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नतमस्तक है नीतीश कुमार के आगे झूठ पत्तल में खाने को. नीतीश कुमार ने बीजेपी के सामने से थाली छिन लिया गया. बीजेपी हर चीज को सहन कर रही है. तीन नंबर की पार्टी विश्व की बड़ी पार्टी को आइना दिखा रही है. बिहार में बीजेपी की कोई हैसियत तीन नंबर पार्टी के सामने नहीं है
रिपोर्ट:रूपेंद्र श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें:आखिर क्यों सील करना पड़ा बंगाल-झारखंड बॉर्डर? जानिए किस वजह से हालात बिगड़े
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!