पूर्णिया: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक लगभग 51.14 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हुआ. शुरुआती दस घंटों में 51.14% मतदान दर्ज किया गया है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था. उपचुनाव में तीन लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं और 11 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. रुपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि रुपौली से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. भारती ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से हार गई थीं. अब रूपौली उपचुनाव में भारती राजद की उम्मीदवार हैं.


बता दें कि रुपौली विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्य रूप से मुकाबला सत्ताधारी गठबंधन राजग में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल, विपक्षी महागठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) का नेतृत्व कर रहीं. राजद उम्मीदवार बीमा भारती तथा निर्दलीय प्रत्याशी एवं 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक शंकर सिंह के बीच है.


इनपुट- भाषा


ये भी पढ़िए-  Bihar Flood: बाढ़ को लेकर सतर्क हुआ बिहार, नदियों की खास तकनीक से की जा रही निगरानी