Bihar News: शाहनवाज ने ली नीतीश पर चुटकी, कहा बिहार के इतने बड़े नेता को विपक्षी गठबंधन दौड़ा रहा है
Bihar News: बिहार के एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा की बिहार के इतने बड़े नेता हैं. उनको गठबंधन के लोग संयोजक बनाने के लिए दौड़ा रहे हैं. वह इतने दिनों से बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं.
बक्सर: Bihar News: बिहार के एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा की बिहार के इतने बड़े नेता हैं. उनको गठबंधन के लोग संयोजक बनाने के लिए दौड़ा रहे हैं. वह इतने दिनों से बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. लेकिन उनको 20-25 नेता में शामिल कर लिया गया है. संयोजक बनाने के लिए उनको इतना दौड़ाया जा रहा है, यह ठीक बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार समय आने पर PM उम्मीदवार घोषित हो जाएंगे- रत्नेश सदा
दरअसल इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. वहीं शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब हम लोग सत्ता में थे तो बिहार की प्रगति दिन दूनी रात चौगुनी हो रही थी. आपको याद होगा कि मैं जब उद्योग मंत्री था तो 17 फैक्ट्रियां बिहार में लगवाई, बिहार का विकास तेजी से बढ़ रहा था. लेकिन, बिहार में अब अपराध और उद्योग एक साथ नहीं चल सकता है. उद्योग के लिए अपराध को छोड़ना होगा.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार बिहार की जनता भाजपा को नियुक्ति पत्र देने वाली है. वहीं, तेजस्वी यादव के राम मंदिर वाले बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राम मंदिर का विरोध मुस्लिम नहीं कर रहे हैं तो कुछ कथित सेक्यूलरवादी नेताओं द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. बिहार सरकार पर हमला करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यहां एक भी अच्छा स्टेडियम नहीं बना है.म्यूजियम बना रहे हैं यह अच्छी बात है, मगर स्टेडियम क्यों नहीं बना रहे हैं? यह लोग दूसरे नजरिए से देखते हैं खेलकूद को.
बता दें शाहनवाज हुसैन ने बक्सर के प्रसिद्ध सीता राम विवाह आश्रम के संत राजाराम से मिलने के दौरान यह सारी बातें कही. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उद्योग मंत्री का उनका कार्यकाल भले ही कम समय का रहा, लेकिन बिहार में इस क्षेत्र में कई कार्य किए गए हैं. कई इथेनॉल फैक्ट्री बन रही है तो वही बंजर जमीन पर पेप्सी की भी फैक्ट्री बहुत जल्द लगने वाली है.